स्वतंत्र समय, शाजापुर
बीते कई सालों से बिजली कंपनी में जमे जूनियर इंजीनियर को स्थानांतरण के बावजूद रिलीव नही किए जाने और भाजपा समर्थित कर्मचारी के द्वारा एसडीएम कार्यालय में चुनावी कार्य को किए जाने पर कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए शिकायत की है। मामले में जिला निर्वाचन कार्यालय ने संबंधित विभागों को पत्र लिखकर जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बीते दिनों कांग्रेस कार्यकर्ता ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर किशोर कन्याल को लिखित में शिकायत करते हुए बताया था कि एसडीएम कार्यालय में विजय पगारे के द्वारा चुनावी कार्य किया जा रहा है। विजय पगारे की पत्नी भाजपा पदाधिकारी जिसके कारण चुनाव कार्य में पक्षपात का अंदेशा है। पगारे को तुरंत ही चुनावी कार्य से हटाने की मांग की गई। इसी के साथ शिकायती पत्र में कांग्रेस ने बताया कि शाजापुर विद्युत वितरण कंपनी में जूनियर इंजीनियर के पद पर बलराज तिवारी विगत कई वर्षों से पदस्थ हैं। उनका स्थानांंतरण हो चुका है, परंतु उन्हे अब तक भी रिलीव नही किया गया है जिसकी वजह से भी चुनावी कार्य प्रभावित होने की संभावना है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय ने पत्र लिखकर विभागीय अधिकारियों को तुरंत ही कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
कई सालों से जमे हैं तिवारी
उल्लेखनीय है कि बिजली कंपनी में बलराज तिवारी विगत कई सालों से जमे हुए हैं। तिवारी पर झूठे प्रकरण में फंसाने और अवैध रूप से रिश्वत मांगने के आरोप भी लग चुके हैं। वहीं अब जबकि कुछ माह पहले तिवारी का स्थानांतरण हो चुका है तो वह इसके बाद भी शाजापुर को छोडऩा नही चाह रहे हैं, यही कारण है कि विभागीय अधिकारियों की सांठगांठ से शाजापुर में तिवारी अब तक रिलीव नही किए गए हैं। जबकि नियमानुसार उन्हे स्थानांतरण आदेश आने के कुछ ही दिनों में रिलीव कर दिया जाना था। हालांकि मामला निर्वाचन कार्यालय ने संज्ञान में लिया है और जांच कर कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं।