भाजपा से बागी और कांग्रेस से नाराज उम्मीदवार दे रहे चुनौती

स्वतंत्र समय, उज्जैन

नाम वापसी के बाद जिले की सातों विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के बीच होने जा रहे मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई है। लेकिन जिले में दो सीट ऐसी है जहां भाजपा तथा एक सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार को अपने ही पार्टी के बागियों से खतरा है। क्योंकि वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि 2 नवंबर को नाम वापसी के बाद चुनाव मैदान की जो तस्वीर सामने आई है,उसमें जिले के साथ विधानसभाओं में से तीन सीट पर बागी प्रत्याशी पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के लिए मुश्किल का कारण बन सकते है। बडनग़र में कांग्रेस ने पहले राजेंद्र सिंह सोलंकी को टिकट दिया था। विरोध के चलते उम्मीदवार को बदलकर निवर्तमान विधायक मुरली मोरवाल को टिकट दे दिया। इससे नाराज सोलंकी ने पार्टी से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन जमा कर दिया। सोलंकी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है। जिसके कारण कांग्रेस की मुसीबत बढ़ती हुई नजर आ रही है। वहीं दूसरी और नागदा-खाचरोद में भाजपा द्वारा तेजबहादुर सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाए जाने से लोकेन्द्र मेहता ने भाजपा से बगावत कर निर्दलीय नामांकन जमा किया। उन्होंने अपना नामांकन वापस नहीं लिया। इसी प्रकार भाजपा महिदपुर में भी डैमेज कंट्रोल नहीं कर पाई । भाजपा से नाराज होकर यहां यहां पार्टी के प्रताप सिंह आर्य निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में है। आर्य भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार बहादुर सिंह चौहान के लिए मुसीबत बन सकते है।

अब इन उम्मीदवारों के बीच होना है मुकाबला

उज्जैन उत्तर विधानसभा : माया त्रिवेदी (कांग्रेस), अनिल जैन (भाजपा), सुरेश प्रजापत (निर्दलीय), अ.रजाक खान (बहुजन समाज पार्टी), मुश्ताक अहमद (निर्दलीय), मोहम्मद अब्दुल रशीद (निर्दलीय)।

उज्जैन दक्षिण विधानसभा :  चेतन यादव (कांग्रेस), डॉ. मोहन यादव (भाजपा), राहुल चौहान (निर्दलीय), प्रकाश नरवरिया (बहुजन समाज पार्टी), प्रेमसिंह- सिंह (निर्दलीय), संदीप पटेल निर्दलीय), नीलेश तिवारी (अखिल भारत हिन्दू महासभा), कुलदीप सिंह राठौर (वास्तविक भारत पार्टी), वीरेन्द्र सिंह (निर्दलीय)

बड़नगर विधानसभा : जितेन्द्र पंड्या (भाजपा) मुरली मोरवाल (कांग्रेस), किशोर-हरिराम मालवीय (निर्दलीय), राजेंद्र सिंह सोलंकी ( निर्दलीय) हीरालाल (निर्दलीय), अभिषेक चौहान सेन (शिवसेना), प्रकाश गोड़ (निर्दलीय)।

नागदा-खाचरौद विधानसभा : तेजबहादुर सिंह चौहान (भाजपा) दिलीप सिंह गुर्जर (कांग्रेस) आनन्द कुमार गोथरवाल (निर्दलीय), नरेन्द्र चौहान (आजाद समाज पार्टी), नरेन्द्र परमार (अखंड भारत साम्राज्य पार्टी), करणसिंह गुर्जर (बहुजन समाज पार्टी), जगदीश प्रजापति ( निर्दलीय), लोकेन्द्र मेहता (निर्दलीय) सुबोध कृष्ण स्वामी (आप पार्टी)।

महिदपुर विधानसभा :  बहादुर सिंह चौहान (भाजपा) दिनेश जैन बोस (कांग्रेस), राधेश्याम (बहुजन समाज पार्टी), दुर्गेश (निर्दलीय), प्रताप सिंह आर्य (निर्दलीय), सोनू विश्वकर्मा (निर्दलीय), जुबेरखान (निर्दलीय), तंवरसिंह- (निर्दलीय), बहादुरसिंह-(निर्दलीय), राजेश कुमार वर्षी (आजाद समाज पार्टी काशीराम)।

तराना विधानसभा : ताराचंद गोयल (भाजपा) महेश परमार (कांग्रेस) महेश परमार (निर्दलीय),जगदीश चौहान (बहुजन समाज पार्टी), रामचंद्र-गणपत (निर्दलीय)।

घट्टिया विधानसभा : सतीश मालवीय (भाजपा), रामलाल मालवीय (कांग्रेस), मदनलाल जगन्नाथ मिमरोट (निर्दलीय), बालूसिंह-भेरूलाल (आजाद समाज पार्टी काशीराम), रवि-राधेश्याम (आजाद समाज पार्टी काशीराम), रमेशचंद्र-बगदीराम (निर्दलीय), जीवन सिंह देवड़ा ( निर्दलीय )।