भानगढ़ को तहसील बनाए जाने को लेकर किया धरना-प्रदर्शन

स्वतंत्र समय, बीना।

बीना ब्लॉक के ग्राम भानगढ़ को तहसील बनाए जाने की मांग को लेकर भानगढ़ क्षेत्र के लोगों ने  पिछले छ: दिनों से धरने पर बैठे हुए थे। गुरुवार रात एसडीएम देवेन्द्र प्रताप सिंह की ओर से लिखित आदेश जारी कर नायब तहसीलदार को भागनढ़ में बैठने का आदेश जारी किया गया। इस आदेश के बाद धरना खत्म हुआ। भानगढ़ क्षेत्र के लोग भानगढ़ को तहसील का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर अनिश्चिकालीन धरने पर बैठे हुए इसके बाद बीती रात एसडीएम देवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा लिखित आदेश जारी कर नायब तहसीलदार को भागनढ़ में बैठने का आदेश जारी किया गया। इस आदेश को मौके पर पहुंचकर नायब तहसीलदार विजयकांत त्रिपाठी ने सभी को पढक़र सुनाया। इसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश राय राय ने जूस पिलाया।

अब तीन दिन बैठेंगे भानगढ़ में नायब तहसीलदार

आदेश में बताया  गया है कि राजस्व निरीक्षक मंडल भानगढ़ के अंतर्गत आने वाले कई गांव तहसील मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूरी पर हैं, जिससे राजस्व संबंधी कार्यों के लिए ग्रामीणों, किसानों को अधिक दूरी तक करनी पड़ती है। ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए नायब तहसीलदार हेमराज मेहर वृत्त भानगढ़ को उप तहसील मुख्यालय पुराना हाई स्कूल भवन भानगढ़ में कैंप कार्यालय बनाने और सप्ताह में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को बैठने कर आदेश जारी किया है।, जहां न्यायालयीन और प्रशासकीय कार्य होंगे। इस आदेश के बाद धरना समाप्त किया गया।

यह रहे मौजूद

कमलेश राय, इंदर सिंह ठाकुर,, रामकृष्ण अहिरवार, प्रमोद राय, सरपंच पदम सिंह पटेल कल्पना यादव उषा राजेश पटेल कल्पना अहिरवार रामचरण अहिरवार पार्वतीबाई प्रकाश रानी अर्जुन सिंह पटेल, क्षमाधार पटेल, जगपाल यादव, मोहित यादव, अजय पटेल, नरेश पटेल, हेमंत पटेल, शशिकांत कुर्मी, सूर्यकांत तिवारी आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।