एजेंसी
आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेलागया। इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी और पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 230 रन का लक्ष्य दिया। रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 87 रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 49 रन का योगदान दिया। केएल राहुल 39 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली इस मैच में खाता नहीं खोल पाए। शुभमन गिल (9), विराट कोहली (0) और श्रेयस अय्यर (4) भी सस्ते में आउट हो गए। इंग्लैंड की ओर से डेविड विली ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। आदिल रशीद और क्रिस वोक्स को 2-2 सफलता मिली जबकि मार्क वुड के खाते में एक विकेट गया।
भारत की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड पस्त
इंग्लैंड को जीत के लिए 230 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन भारत की घातक गेंदबाजी के सामने डिफेंडिंग चैंपियन 34.5 ओवर में 129 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की पारी पूरी तरह से बिखर गई और बेस्ट स्कोरर लिविंगस्टोन रहे जिन्होंने 29 रन की पारी खेली। इस मैच में शमी ने 4 विकेट लिए, जबकि बुमराह को 3 विकेट मिले। यह भारत की लगातार छठी जीत रही और यह टीम 12 अंक के साथ अंकतालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है। इंग्लैंड की छठे मैच में यह पांचवीं हार थी और यह टीम लगभग सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है।