एजेंसी, अहमदाबाद
आज विश्व के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का मैच खेला जाएगा। भारत में चल रहे विश्व कप में अभी तक दोनों ही टीमों ने शानदार शुरुआत की है जहाँ एक तरफ भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट और दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 8 विकटों से हराया है वही दूसरी तरफ पाकिस्तान ने अपने पहले मैच नीदरलैंड्स को 81 रनों से और अपने दूसरे मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से हराया है। अब देखना ये होगा की दोनों में से कौनसी टीम अपनी जीत का सिलसिला जारी रखती है और पॉइंट्स टेबल में अपनी पोजीशन बेहतर करती है। भारत और पकिस्तान के फैंस का उत्साह इस मैच को लेकर चरम पर है क्योकिं ये पहला मौका होगा जब भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में 1 लाख से भी अधिक लोग स्टेडियम में मौजूद रहेंगे।
बारिश बन सकती है बाधा
आज होने वाले महामुकाबले से पहले फैंस की नजऱें मैच के साथ साथ मौसम पर भी रहेगी। मौसम विभाग द्वारा आज अहमदाबाद में हलकी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने टेंशन बढ़ा दी है क्योकिं आज होने वाला मैच वल्र्ड कप का एक गु्रप मैच है इसलिए इस मैच के लिए कोई भी रिज़र्व डे भी नहीं रखा गया है जिसकी वजह से ये मैच सिर्फ कल ही खेला जाएगा।