स्वतंत्र समय, भोपाल
राजधानी की हनुमानगंज थाना पुलिस ने भोपाल के एक कारोबारी की शिकायत पर गुजरात की फर्म के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है। वेस्ट पेपर सप्लाई करने वाले फरियादी कारोबारी का आरोप है कि उसने गुजरात की फर्म को तीन साल तक माल सप्लाई किया था, काफी रकम का भुगतान तो उस फर्म ने कर दिया लेकिन बाकी बची रकम के लिये फरियादी को बंद खाते के कई चैक दे दिये गये। थाना पुलिस के अनुसार शांति नगर हनुमानगंज में रहने वाले 40 वर्षीय अंकित गुप्ता पिता शंकर गुप्ता ने लिखित शिकायत करते हुए बताया था कि वह जय माता दी ट्रेडर्स नाम से कंपनी का संचालनक करते हैं। उनकी कंपनी वेस्ट पेपर सप्लाई का काम करती है। गुजरात की एक फर्म से उनके काफी समय से व्यापारिक संबध है। अप्रैल 20196 से अप्रैल 2021 के बीच उन्होंने उस फर्म को 4 करोड़ 81 लाख का माल सप्लाई किया था। माल लेने के बाद फर्म द्वारा 3 करोड़ 67 लाख का भुगतान कर दिया गया इसके बाद भी उनकी 1 करोड़ 13 लाख की उधारी उस फर्म पर बाकी थी। इस रकम का पैमैंट करने के लिये गुंजरात की फर्म द्वारा उनकी कंपनी के नाम पर करीब 11 चैक जारी किए गए थे।
तय समय पर जब फरियादी ने पैमैंट के लिये वह चैक बैंक में जमा करवाए तब बैंक द्वारा अकाउंट बंद होने की जानकारी के साथ सारे चैक वापस कर दिए गए। इसके बार अंकित ने फर्म के अधिकारियो से बातचीत की तब उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि फिलहाल आर्थिक संकट के चलते भुगतान करने में देरी हो रही है, लेकिन जल्द ही उनका सारा पैमैंट कर दिया जाएगा। थोड़े समय बाद जब फरियादी ने दोबारा बातचीत की तब फर्म के डायरेक्टर्स ने उन्हें बताया कि वह काफी घाटे में है, लेकिन अपनी फर्म बेच कर उनका भुगतान करने वाले हैं। लेकिन जब काफी समय बाद भी रकम का भुगतान नहीं हुआ तब अंकित जानकारी जुटाने और बातचीत करने के लिये खुद गुजरात जा पहुंचे। वहां उन्हें पता चला कि वह फर्म बंद हो चुकी है, और उसके डायरेक्टर्स भी भुमिगत हो गए हैं। तब वह पुलिस के पास पहुंचे, शिकायत की जॉच के बाद पुलिस ने फर्म के डारेक्टर बच्चू भाई, हर्ष बच्चू और एवं के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला कायम कर लिया है।