स्वतंत्र समय, शाजापुर
कृषि उपज मंडी में रखा व्यापारियों का लाखों रुपए का लहसुन अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गए। मंडी में लगातार हो रही चोरी की वारदात से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है और उन्होने अब मंडी बंद करने का निर्णय लिया है। साथ ही चोरी करने वाले बदमाश का पता बताने एवं माल बरामद कराने वाले को ईनाम देने की घोषणा भी की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी के व्यापारी गुफरान अंसारी ने बोली लगाकर किसान से करीब 40 कट्टे लहसुन खरीदे थे। उक्त लहसुन को मंडी में स्थित अपने शेड में रखा, लेकिन रात के समय अज्ञात बदमाश पीछे के रास्ते से अंदर घुस गए और उसमें से 32 कट्टे लोडिंग वाहन में भर कर ले गए। गुफरान ने बताया कि अज्ञात चोर तीन लाख रुपये से अधिक का लहसुन चोरी कर ले गए हैं। गुफरान ने बताया कि शेड में जाली लगी हुई थी, लेकिन बदमाशों ने जाली काटकर वारदात को अंजाम दिया। व्यापारी ने माल बरामद करवाने पर 50 हजार रुपए के ईनाम की घोषणा की है।
अनिश्चितकाल के लिए मंडी बंद का ऐलान
व्यापारियों ने बताया कि वह ट्रेडिंग कंपनी चलाते हैं और खरीदे गए लहसुन, प्याज और आलू को मंडी में भी रखते हैं। इसी माल में से करीब 32 लहसुन के कट्टों को मंडी के पीछे लगी जालियों को काटकर बदमाश ले भागे। पूर्व में भी मंडी के पिछले हिस्से से अज्ञात चोर वारदात को अंजाम दे चुके हैं। वर्तमान में लहसुन का भाव अधिक होने की वजह से बदमाशों ने लहसुन की बोरियां चोरी की हैं। मंडी प्रशासन को चाहिए कि वह सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करे। साथ ही व्यापारियों ने मंडी में लगातार हो रही चोरी के विरोध में 1 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है और इसको लेकर मंडी प्रशासन को व्यापारियों ने गुरुवार सुबह सूचना पत्र भी सौंपा है।