मतदाताओं का आशीर्वाद मिला तो जीवन पर्यंत सेवा करूंगा: दिनेश गुर्जर

स्वतंत्र समय, मुरैना
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 6 मुरैना से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर ने रविवार को चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत सुबह चंबल कॉलोनी वार्ड क्रमांक 41 एवं केशव कॉलोनी वार्ड क्रमांक 13 से की तथा यहां एकत्रित लोगों द्वारा उनका स्वागत किया गया। उक्त वार्ड में जनसंपर्क के पश्चात श्री गुर्जर ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे, जहां लोगों ने उन पर पुष्प वर्षा की। इस दौरान श्री गुर्जर ने ग्रामीण मतदाताओं से 10 नवंबर को सांसद नकुलनाथ की जीवाजी गंज में होने वाली आमसभा को सफल बनाने के लिए निवेदन किया। ग्रामीण क्षेत्र में आत्मीय स्वागत के पश्चात कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर ने कहा कि आप सबका आशीर्वाद मिला तो जीवन पर्यंत में किसान का बेटा आपकी सेवा करूंगा।
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को बताया कि पिछले 18 वर्ष के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने झूठी घोषणाओं एवं शिलान्यास के अलावा कोई काम नहीं किया है तथा प्रदेश में भ्रष्टाचार एवं अपराध चरम सीमा पर बढ़ गए हैं। महंगाई के कारण लोगों का जीवन मुश्किल हो गया है तो वहीं युवा डिग्री लेने के बाद भी बेरोजगार घूम रहे हैं। जब भी कुछ भरती निकलती हैं तो घोटाले हो जाते हैं, जैसा की हाल ही में पटवारी परीक्षा भर्ती में हुआ और उससे पूर्व व्यापम घोटाला भी हुआ। उन्होंने मतदाताओं से आह्वान किया कि ऐसी भ्रष्ट सरकार को इस चुनाव में पराजय देकर आप अपने बच्चों का भविष्य बना सकते हैं। दिनेश गुर्जर ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिचोला, बमरौली, सांगोली आदि में ग्रामीण मतदाताओं को संबोधित किया और पैर छूकर आशीर्वाद मांगा। रविवार की शाम को कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश ने मस्जिद चौराहा कब्रिस्तान की पुलिया वार्ड-31, 32 में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को जिताकर कमलनाथ के हाथ मजबूत करने की अपील की। इसके पश्चात श्याम गार्डन पर वनखण्डी रोड वार्ड-37, 39 मैं नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। इधर कांग्रेस प्रत्याशी के पुत्र देवराज गुर्जर ने टोल टैक्स के पास स्थित छोंदा गांव में अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं से जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी को आशीर्वाद देने की अपील की, तो वहीं दूसरी ओर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नजमा बेगम द्वारा वार्ड क्रमांक 26 एवं 27 में महिला कार्यकर्ताओं के साथ सघन जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए आशीर्वाद मांगा।