स्वतंत्र समय, सतना
चतुष्कोणीय मुकाबले के लिए सजा चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र का चुनावी मैदान। सपा प्रत्याशी ने बिगाड़ा जीत का समीकरण । जिले की सात विधानसभा सीटों में चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र का चुनाव रोचक मूड में पहुंच गया है खासकर सपा प्रत्याशी संजय सिंह कछवाह ने मतदाताओं को संशय में डाल दिया है कांग्रेस से बगावत कर मैदान में उतरे संजय सिंह पूर्व विधायक स्वर्गीय प्रेम सिंह के दामाद कहे जाते हैं वारिस के रूप में संजय सिंह को राजनीति विरासत में मिली है जिला पंचायत का चुनाव भी अभी हाल ही में अच्छे मतों से जीता है संजय सिंह का जिला पंचायत क्षेत्र में तराई की लगभग दो दर्जन से ज्यादा ग्राम पंचायत में शामिल है यहां के 70 फ़ीसदी मतदाता कंफ्यूज हो गए हैं कि अब हम किस करें यूज ।उसे यहां पर सबसे बड़ी दिक्कत वर्तमान के सेटिंग विधायक नीलांशु चतुर्वेदी को आ रही है। हालांकि जिला पंचायत की आदिवासी सदस्य लक्ष्मी मवासी को नीलांशु ने साध कर खाई पाटने का प्रयास किया है इसी मझगवां क्षेत्र की कद्दावर नेता बद्री पटेल ने भी नीलांशु के साथ मंच साझा कर साथ देने का वादा किया है अब देखना यह है कि दोनों स्थानीय नेता नीलांशु की कितनी मदद कर पाते हैं दूसरी तरफ पूर्व विधायक भाजपा के उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह गहरवार ने पिछले 5 साल में अपना पूरा ध्यान मझगवां क्षेत्र के बरौंधा पाथर कछार के इलाके में दिया है सुरेंद्र सिंह ने सिंचाई के लिए बांध बनवाकर अपनी भी उपस्थिति दर्ज कर ली है जानकार मानते हैं की तराई क्षेत्र में भाजपा को भी समर्थन मिल रहा है कुल मिलाकर बचते हैं सुभाष शर्मा डोली जो बसपा की परंपरागत वोट पर भरोसा किए हैं इसके अलावा डोली की पकड़ सभी वर्गों में बताई जा रही है यह समीकरण दो प्रत्याशियों पर ज्यादा प्रभावित होंगे संजय सिंह कछवाह व नीलांशु चतुर्वेदी क्योंकि दोनों की जन्मस्थली भी इसी क्षेत्र में है इसी तरह भाजपा से सुरेंद्र सिंह गहरवार और बसपा के सुभाष शर्मा डोली की जन्मस्थली जैतवारा व बिरसिंहपुर बेल्ट की है अब यहां भी वोटर संसय में पड़ गया है जिस तरह मझगवां बेल्ट में संजय सिंह व नीलांशु मजबूत माने जा रहे हैं इसी तरह जैतवारा वह बिरसिंहपुर बेल्ट में सुरेंद्र सिंह गहरवार व सुभाष शर्मा मजबूत माने जा रहे हैं इसलिए चित्रकूट विधानसभा चतुष्कोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा मजे की बात यह है कि इस चुनाव में मतदाता भी खूब मजा ले रहा है जो जाता है वह उसी का हो जाता है।