मतदान आज, केंद्रों पर लगी भीड़, 5.59 करोड़ वोटर्स करेंगे 2533 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

स्वतंत्र समय, भोपाल

मध्यप्रदेश में आज मतदान केन्द्रों पर सुबह से मतदाताओं की भीड़ लगी रही। वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजा में किए गए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा, जबकि नक्सल प्रभावित 3 जिले मंडला, बालाघाट और डिंडोरी में मतदान सुबह 7 से तीन बजे तक किया जा सकेगा। इसके लिए ऑल सेट है। मोबाइल एप पर हर दो घंटे में मतदान प्रतिशत की जानकारी दी जाएगी। वोटर आईडी और मतदाता पर्ची के बिना भी वोट डाला जा सकेगा। इसके लिए वोटर लिस्ट और पहचान पत्र होना अनिवार्य रहेगा। संवेदनशील मतदान केंद्रों के बाहर कैमरे लगाए गए हैं। अप्रिय घटना से निपटने के लिए एयर एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर भी तैयार रहेंगे। ईवीएम का परिवहन करने वाले सभी वाहनों में जीपीएस रहेगा।

होगी कार्रवाई

सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार और गाइडलाइंस पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि सायलेंस पीरियड में सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसके बाद भी कोई सोशल मीडिया की गाइडलाइन का उल्लंघन करता है तो शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार को आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा। वहीं 319 मतदान केंद्रों पर सीएपीएफ का एक फूल सेक्शन के अलावा हॉक फोर्स तथा ड्रोन के माध्यम से भी निगाह रखी जाएगी। साथ ही मुख्य निर्वाचन कार्यालय से एक हेलीकाप्टर और एक एयर मेडिसिन एम्बुलेंस भी दिया जाएगा। आयोग के निर्देशानुसार करीब 1100 मतदान केंद्र वेब कास्टिंग और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में देखा जा सकेगा। ईवीएम के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हर सेक्टर अधिकारियों के पास अतिरिक्त रूप से 2-2 या 3-3 ईवीएम उपलब्ध होगी। मतदान केंद्रों को क्लोजली वाचिंग के पूरे इंतजाम किए गए है।

  • कुल मतदाताः  55983139
  • पुरुष मतदाताः 28782261
  • महिला मतदाताः 27199586
  • थर्ड जेंडरः 1292
  • ओवरसीज वोटरः 99
  • सर्विस वोटरः 75382
  • 18 साल के वोटरः 2234861
  • 80 साल के वोटरः 637382
  • 100 साल के वोटरः 4901

ये भी है  खास

  • 2533 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
  • सबसे ज्यादा प्रत्याशी अटेर विधानसभा में।
  • 17 हजार 32 संवदेनशील मतदान केंद्र।
  • युवाओं द्वारा 371 स्थानों पर केंद्र संचालित होंगे।
  • 60 ग्रीन बूथ बनाए गए हैं।
  • पर्ची वितरण के समय 5 लाख 82 वोटर अनुपस्थित मिले।
  • 39 करोड़ की नगदी, 30 करोड़ की शराब व 122 करोड़ का अन्य सामान जब्त किया गया है।