स्वतंत्र समय, भोपाल
मध्य प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। सर्दी की तैयारी कर रहे लोगों को बारिश का सामना करना पड़ गया। रविवार शाम को अचानक आई बारिश से लोग सडक़ों पर दौड़ते-भागते देखे गए। सोमवार को भी यही नजारा रहा। कहीं धीमी तो कहीं तेज बारिश हुई। इंदौर और भोपाल में चाट-पकौड़ी की दुकानों पर भीड़ देखी गई। नवंबर में पिछले 10 वर्षों में 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश के कई जिलों में अब ओले गिरने के आसार हैं। अगले एक हफ्ते में प्रदेशभर में शीतलहर चलने के आसार हैं। मध्यप्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस, ट्रफ लाइन और चक्रवाती हवाओं के घेरे से बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हुआ है। इसका असर पश्चिमी हिस्से में ज्यादा रहेगा। 28-29 नवंबर को सिस्टम प्रदेश के पूर्वी हिस्से में पहुंचेगा, जिससे जबलपुर समेत आसपास के जिलों में बारिश के आसार हैं। अगले चार दिनों तक प्रदेश में बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा। नवंबर के आखिरी हफ्ते में इस बार पहली बार गिरे मावठे ने मौसम में ठंडक घोल दी। मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को जिले के अधिकांश हिस्सों में सुबह से ही बादल छाए रहे। इसके बाद देर रात से बूंदाबांदी ने बारिश का रूप ले लिया। बारिश का सिलसिला सोमवार सुबह तक जारी है। सोमवार सुबह 8:30 बजे तक करीब एक इंच बारिश दर्ज की गई। मौसम के करवट बदलने के साथ ही अचानक शहर में ठंड ने दस्तक दे दी है। शासकीय कृषि कॉलेज में स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएस तोमर ने बताया कि लगातार पूर्व की दिशा से हवाएं चल रही हैं और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण 27 और 28 नवंबर को तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है और ओले गिरने की भी संभावना है।
आज यहां बारिश के आसार
भोपाल, इंदौर, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, शाजापुर, देवास, सीहोर, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर, कटनी, दमोह, पन्ना, उमरिया, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर, शहडोल में कहीं-कहीं हल्की बारिश, सागर में गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं।