मध्यप्रदेश में जल्द आएगी Congress प्रत्याशियों की सूची

स्वतंत्र समय, ग्वालियर

मध्य प्रदेश में भाजपा ने लोकसभा उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। अब कांग्रेस (Congress) की सूची का लोगों को इंतजार है। जिससे लोकसभा में चुनाव कितना रोचक होगा इसका पता चल सके। रविवार को इस पर मध्य प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रभारी व महामंत्री जितेन्द्र सिंह ने खुलासा किया है। उनका कहना है कि कांग्रेस में टिकट वितरण की पारदर्शी व लोकतांत्रिक प्रक्रिया है। चार से पांच दिन में हमारी सीईसी (सेन्ट्रल इलेक्शन कमेटी) की बैठक होने वाली है। उसमें एमपी में कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची तैयार की जाएगी। बैठक के बाद एक या दो दिन में कांग्रेस एमपी में प्रत्याशियों का ऐलान कर देगी। चुनाव प्रभारी जितेन्द्र सिंह की मानें तो 10 मार्च से प्रत्याशी घोषित किए जा सकते हैं।

Congress में प्रत्याशी चयन की लोकतांत्रिक प्रक्रियाः जितेंद्र सिंह

रविवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने आए महामंत्री व मध्यप्रदेश चुनाव प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने कांग्रेस (Congress) प्रत्याशियों की सूची कब आ रही है सवाल पर कहा है कि कांग्रेस में प्रत्याशी चयन की अपनी लोकतांत्रिक प्रक्रिया है। यह प्रक्रिया विधानसभा चुनाव के बाद से ही शुरू हो गई थी। लगभग 2 महीने से चयन की प्रक्रिया चल रही है। हमारे यहां अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के सचिव गांव-गांव, ब्लॉक-ब्लॉक में जाकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं। इसके बाद स्थानीय नेता, संगठन, प्रदेश के बड़े नेताओं से राय लेने के बाद नाम तय होते हैं। हम मध्य प्रदेश की जनता की जो भावना है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जो भावना है उस हिसाब से टिकट देते हैं और अगले 5 और 6 दिन के अंदर हमारी सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक होने वाली है। बैठक होते ही अगले दिन मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हो जाएगी। मध्य प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बीजेपी की सूची पर कहा है कि बीजेपी में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री यह दोनों पूरे देश के टिकट बांटते हैं। यहां तक की जिसने टिकट के लिए आवेदन भी नहीं किया है उसे भी टिकट मिल जाता है और बिना इच्छा के चुनाव लडऩा पड़ता है। जबरदस्ती की भाजपा की सूची होती है। वहां मनमर्जी का खेल चलता है, जबकि कांग्रेस में लोकतांत्रिक प्रक्रिया है।

जीतने वाले नेताओं पर लगाएगी Congress दांव

कांग्रेस (Congress) में किस तरह के नेताओं को टिकट वितरण में वरीयता दी जाएगी इस पर उनका कहना था कि कांग्रेस जिताने वाले नेताओं पर नजर रखेगी। ऐसे नेता जिनकी ब्लॉक स्तर से पूरे अंचल में अच्छी पकड़ है। इसके साथ ही बातों ही बातों में इशारा कर दिया है कि पार्टी इस बार युवाओं पर दांव लगाने जा रही है। जिसमें महिला प्रत्याशियों के भी नाम होंगे।