स्वतंत्र समय, ग्वालियर
रविवार को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 हुई है। प्रदेशभर में आयोग ने दो लाख 30 हजार अभ्यर्थियों के लिए 605 केंद्र बनाए हैं। ग्वालियर में भी रविवार को दो पालियों में एमपी पीएससीकी परीक्षा हो रही है। पहली पाली में सुबह 10 बजे से परीक्षा शुरू हुई है।
पहली सत्र के लिए सुबह 8 बजे से ही परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पहुंचना शुरू हो गए थे। पहला पेपर जनरल अवेयरनेस का था। परीक्षार्थियों ने बताया कि जो पढ़ा था उसी में से आया है। पेपर अच्छा था करंट अफेयर्स से ज्यादा प्रश्न पूछे गए। आउट ऑफ सिलेबस कुछ नहीं आया था।
ग्वालियर में सुबह 7 बजे से ही बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों की भीड़ परीक्षा केन्द्रों पर नजर आने लगी थी। सुबह 10 बजे से पहली पाली की परीक्षा शुरू होनी थी, लेकिन 8 बजे ठंड के बीच परीक्षार्थी सेंटर में अंदर जाने के लिए लाइन लगाए खड़े थे। दो सत्र में होने वाली परीक्षा के लिए आयोग ने उडऩदस्ते बनाए हैं, जिन्हें अलग-अलग केंद्रों पर निरीक्षण करने की जिम्मेदारी सौंपी है। उधर अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा से संबंधित गाइडलाइन जारी की गई थी। घंटे भर पहले अभ्यर्थियों को केंद्र पर पहुंचना था। परीक्षा का समय सुबह 10 से 12 बजे तक एवं दोपहर 2:15 बजे से 4:15 बजे तक है।
इन चीजों पर रही सख्त पाबंदी
परीक्षार्थी चप्पल व सैंडल पहनकर आ सके हैं। चेहरे को ढंककर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित रहा। परीक्षा में पेंसिल, रबर, इरेजर, व्हाइटनर एवं एसेसरीज जैसे बालों को बांधने का क्लेचर, बकल, घड़ी, हाथ में पहनने वाले मैटेलिक, चमड़े के बैण्ड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स, वायलेट, टोपी आदि वर्जित रहा। परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में अपने साथ केवल प्रवेश पत्र, मूल फोटो, आईडी प्रूफ एवं दो काले पेन ही ले जा सके। इसके अतिरिक्त कोई भी सामग्री साथ ले जाने की अनुमति नहीं थी।
परीक्षा के बाद छात्र बोले-पेपर आसान था
दिल्ली से परीक्षा देने आए परीक्षार्थी पीयूष पाठक का कहना है कि इस बार परीक्षा ज्यादा टफ नहीं थी। मीडियम सवाल आए हैं। जो छात्र पढक़र आया है वह उनके जवाब आसानी से दे सकता है। इसमें आउट ऑफ सिलेबस कुछ नहीं आया है।
करंट अफेयर से सवाल ज्यादा आए
ग्वालियर निवासी गिर्राज सिंह ने बताया कि दो घंटे में 100 क्वेशन आते हैं। इस बार पेटर्न हलका बदला है। जनरल अवेयनेस के पेपर में करंट अफेयर्स से सवाल ज्यादा पूछे गए हैं। पर ऑवरऑल पेपर ठीक था और आउट ऑफ सिलेबस कुछ नहीं आया था।
इजी टू मोडरेड था पेपर
ग्वालियर की परीक्षार्थी शिखा ने बताया कि इस बार का पेपर इजी टू मोडरेड था। मध्य प्रदेश व करंट अफेयर से जुड़े कई सवाल पूछे गए थे। जैसे सवाल था नाबार्ड का अध्यक्ष कौन है। इस तरह के सवाल आए थे।