मप्र में पंजे का कमाल या कमल खिलाएगी भाजपा

स्वतंत्र समय, भोपाल

विधानसभा चुनाव की मतगणना रविवार सुबह आठ बजे से सभी 52 जिला मुख्यालयों पर एक साथ होगी। आठ बजे से डाक मतपत्रों की गिनती के साथ मतगणना प्रारंभ हो जाएगी। साढ़े आठ बजे से इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) दर्ज मतों की गिनती शुरू होगी। मतगणना जल्द पूरी हो, इसके लिए 5,061 मतगणना टेबल लगाई गई हैं। डाक मत पत्रों की गिनती 692 टेबलों पर होगी। ईवीएम मतगणना के लिए सर्वाधिक 26 चक्रकी गणना झाबुआ विधानसभा और सबसे कम 12 सेवढ़ा विधानसभा क्षेत्र में होगी। परिणाम आने में पांच से दस घंटे लगेंगे। जहां गणना टेबलें जितनी अधिक होंगी, वहां परिणाम उतने जल्द आएंगे। डाक मत पत्रों की गिनती पूरी होते ही रिटर्निंग आफिसर द्वारा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

ये दिग्गज नेता संभालेंगे मोर्चा

प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने अपने तर्क रखते हुए खरगे से कहा कि परिणाम पार्टी के पक्ष में आएंगे। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, नेता प्रतिपक्ष डा.गोविंद सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव, सुरेश पचौरी, अजय सिंह, कमलेश्वर पटेल सहित अन्य नेता शामिल हुए।

भोपाल में सिंधिया, तोमर और वैष्णव

मतगणना परिणामों में अपनी वापसी को लेकर आशान्वित भाजपा तीन दिसंबर को दोपहर बाद मेगा शो की तैयारी में है। इसके लिए पार्टी के प्रदेश कार्यालय में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। उधर, कांग्रेस में भी बहुमत के दावे के बीच चुनाव जीतने वाले प्रत्याशियों को भोपाल बुलाया जा रहा है। मतगणना के दिन बीजेपी खेमे में केंद्रीय मंत्री व पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी भोपाल में रहेंगे। ये सभी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के साथ चुनावी रुझानों पर नजर रखेंगे।

कमलनाथ के बंगले पर बैठकों का दौर

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के बंगले पर बैठकों का दौर जारी है। इसमें नतीजों के बाद के हालातों को लेकर मंथन किया जा रहा है। इस बीच विधानसभा इंदौर 1 से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने कहा- जीतने के बाद पार्टी ने सभी प्रत्याशियों को भोपाल आने के निर्देश दिए हैं। इस बार कांग्रेस की सरकार बन रही है, 140 सीट आएंगी। उन्होंने कहा कि भारी मतों से जीत रहे हैं। इंदौर में मेरे लोगों को बैठाने के लिए मतगणना स्थल में प्रवेश के लिए पास बनाने की कोशिश की तो पास 3 दिन बाद बनाए गए हैं। शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस को किसी तरह की तोडफ़ोड़ का कोई डर नहीं है। सभी लोग भोपाल में ही जुटेंगे। प्रदेश का हर आदमी कांग्रेस की सरकार चाहता है।

शिवराज बोले-सूरज के प्रकाश जैसे साफ होगा, बीजेपी आएगी

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि समाज के हर वर्ग से भाजपा को अभूतपूर्व समर्थन मिला है। भाजपा को मध्य प्रदेश में भारी बहुमत मिलने जा रहा है। अब तक के सारे अनुमान फेल हो जाएंगे। आज सब सूरज के प्रकाश की तरह साफ हो जाएगा। हम बहुमत से सरकार बनाएंगे।

दिग्विजय ने कहा- हम 130 सीटें जीतेंगे

एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में हम 130 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। कल पता चलेगा सीएम शिवराज सिंह चौहान कहां खड़ होंगे।

कैलाश बोले-बन रही भाजपा की सरकार

इंदौर में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, जिसने जमीनी स्तर पर सर्वे किया वो कहेगा कि भाजपा की सरकार बन रही है। सिर्फ मध्य प्रदेश में ही नहीं, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी हमारी सरकार बन रही है। भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, हमने विकास किया है इसलिए जनता हमें प्यार कर रही है और हमें फिर से सरकार में ला रही है। जब भी कांग्रेस हारती है तो आरोप ईवीएम पर लगाती है।