स्वतंत्र समय, उज्जैन
अंग्रेजी नव वर्ष के पहले दिन की शुरुआत महाकाल दर्शन के साथ करने के लिए लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ी। वहीं तडक़े हुई नए साल की पहली भस्मारती में 45 हजार से अधिक भक्तों ने चलते-चलते दर्शन किए। इसके बाद भी लगातार दर्शनों का सिलसिला चलता रहा। सोमवार को नए साल की शुरुआत करने भगवान महाकाल के आंगन में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ गया। उज्जैन में श्रद्धालु भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति और जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस ने भी श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए व्यापक इंतजाम किए गए थे।
इस दौरान प्रोटोकाल के करीब 700 श्रद्धालु भी भस्मारती में सुबह शामिल हुए। इस मौके पर देश विदेश से भारी संख्या श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे। भस्म आरती के दौरान देखते ही देखते श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही थी, लेकिन मंदिर प्रबंध समिति ने पहले ही व्यवस्था के ऐसे इंतजाम किए थे कि श्रद्धालुओ को बाबा महाकाल के आसानी से दर्शन हुए और भक्तों ने यह दर्शन कर देश समाज और परिवार में सुख शांति की प्रार्थना की। लुधियाना से उज्जैन पहुंचे प्रेम शर्मा परिवार के साथ भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने आए। उनका कहना है कि नववर्ष के दिन भगवान का दर्शन में धन्य हो गया। दिल्ली से आई श्रद्धालु पूनम सिंह ने बताया कि भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर नए साल की शुरुआत की है।