स्वतंत्र समय, खरगोन
धर्मगुरू सयैदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की मंशा व खुशी के मुताबिक आज रविवार को सुबह बोहरा समाज द्वारा सैफी जमातखानें में रोटी बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें 30 महिला व 18 पुरूष शामिल हुए। प्रतियोगिता का आयोजन फैजु़ल मवाईदुल बुरहानिया संस्था ने किया। संस्था के सचिव खुज़ेम नाज़मी ने बताया की महिला एवं पुरूषों दोनों के लिए 1-1 घंटे का समय निर्धारित किया गया था। रोटी काम्पीटीशन में विजेता का निर्धारण रोटी की गुणवत्ता, समय, संख्या, स्वाद के आाधार पर किया गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के पुरूस्कार के अलावा बचे प्रतियोगियों को संत्वना पुरूस्कार सोमवार रात को माजलिस में बॉटे जावेंगें। मोहब्बत की रोटी काम्पीटीशन में प्रतियोगियों में अपनें हुनर को बहुत ही उत्साहकपुर्वक अंजाम दिया। रोटी को बेलना, ऑच पर सेकना, उलटना पलटना प्रतियोगियो को सुखद अनुभव प्रदान कर रही थी। प्रतियोगी शब्बीर शम्स ने बताया की रोटी बनाने का अनुभव बहुत ही सुखद रहा। रोटी बनाकर कर मौला की खुशी हासिल की वह बयान नही की जा सकती, आत्म संतुष्टी का अनुभव होता हैं। निर्यायक मंडल में आमिल जनाब अब्दुततैयब भाई साहब, मुल्ला हुसैन व मुल्ला बुरहानुद्दीन शामिल थे। शेख हातिम भाई, शब्बीर शम्स, जुजऱ रायबिड़पुरावाला, सैफुद्दीन खंडवावाला, जो़हेर बरूड़वालाा, शब्बीर सायकलवाला, हुसैन रायबिड़पुरा आदि शामिल हुए।