स्वतंत्र समय, सारंगपुर
अभिभाषक संघ सारंगपुर के समस्त अधिवक्ताओं द्वारा नरसिंहगढ़ के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रभुलाल नागर व उनके पुत्र के साथ हुई मारपीट की घटना का विरोध जताते हुए अनुविभागीय अधिकारी, सारंगपुर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
अभिभाषक संघ सारंगपुर के सचिव अधिवक्ता अरविंद मंडलोई ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को नरसिंहगढ़ के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रभुलाल नागर व उनके पुत्र के साथ कुछ व्यक्तियों ने सार्वजनिक स्थान पर लात घूंसों, बेल्ट, लठ आदि से उनकी मारपीट कर उनके कपड़े फाड़ दिए, जिससे अधिवक्ता पिता एवं पुत्र को गंभीर चोटें आई । उक्त घटना को लेकर जिले एवं प्रदेश के समस्त अधिवक्ताओं में अत्याधिक आक्रोश व्याप्त है । इस संबध में राज्य विधिज्ञ परिषद, मध्यप्रदेश के द्वारा भी एक पत्र जारी कर घटना की घोर निन्दा की गई है । समस्त अधिवक्ताओं की प्रशासन एवं सरकार से मांग है कि उक्त घटना के दोषियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जाए एवं अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए । इस दौरान अभिभाषक संघ सारंगपुर के पी.एस. मंडलोई, ओमप्रकाश विजयवर्गीय,अनिल दीक्षित प्रदीप जोशी सहित अन्य समस्त अधिवक्तागण उपस्थित रहे ।