मार्केट में धमाल मचाने Tata ने लॉन्च की Punch Electric ev, धमाकेदार फीचर्स के साथ देगी कई कारों को कड़ी टक्कर

Tata Punch Electric e v: बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा ने एक बार फिर अपने लाखों ग्राहकों के लिए अपना नया मॉडल लॉन्च करने का मन बना लिया हैं। दरअसल इस वर्ष टाटा मोटर्स ने अपनी एक नई विद्युत SUV को इंडियन व्हीकल मार्केट में पेश करने का फैसला कर लिया हैं। आपको बता दें कि देश की विद्युत गाड़ियों में टाटा मोटर्स का वर्षों से दबदबा बना हुआ है और इसे बरकरार रखने हेतु कंपनी टाइम टाइम पर अपनी एक नई विद्युत चार पहिया वाहन को बाजार में पेश करती रहती है। जहां ये न्यूज सुनने को मिल रही है कि कंपनी अपनी सबसे लोकप्रिय मिड-साइज SUV पंच को अब एक नए और विद्युत लुक में सबके सामने प्रस्तुत करेगी।

कंपनी टाटा पंच इलेक्ट्रिक (Tata Punch Electric) यहां SUV को इसी month अर्थात दिसंबर 2023 की 21 दिसंबर को प्रस्तुत करने जा रही है। नेक्सन ईवी, टिगोर ईवी और टियागो ईवी के पश्चात यह इस बड़ी कंपनी की चौथी प्रस्तुति होने वाली है।

यहां इसके लॉन्च होने के बाद यह सिट्रोएन eC3 और आगामी मॉडल हुंडई एक्सटर EV को भी कड़ी मात देने वाली हैं। इसकी प्राइस के विषय में यदि बात की जाए तो हाल फिलहाल इसकी रेट को लेकर इंडस्ट्री ने कोई एक्सपोज नहीं किया है। लेकिन ऐसी आशा जताई जा रही है कि इसकी प्रारंभिक प्राइस 10-11 लाख रुपए के करीब होगी। जो टॉप मॉडल्स के लिए 12.50 लाख रुपए तक पहुंच सकती हैं।

इधर अनेकों मीडिया रिपोर्ट्स से मिली खबर के अनुसार पंच विद्युत को शोरूम नेक्सन ईवी की भांति ही दो ट्रिम्स; सामान्य रेंज (एमआर) और बड़ी रेंज (एलआर) में सामने लाएगी। वहीं इसमें लिक्विड-कूल्ड बैटरी के साथ एक सदाबहार मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर भी प्रदान कराएगी। टाटा पंच इलेक्ट्रिक (Tata Punch Electric) को निर्माणित टाटा के जेन 2 ईवी प्लेटफॉर्म (सिग्मा) पर किया जाएगा। यहअल्फा आर्किटेक्चर का एक नया और अपग्रेडेड संस्करण बना है और अत्याधिक शक्तिशाली भी है।

टाटा पंच इलेक्ट्रिक (Tata Punch Electric) SUV के ढेर सारे साइड के ऊपर की तरह चार्जिंग प्लग भी लगा हुआ है। यह फर्स्ट टाइम है कि किसी टाटा की विद्युत चार पहिया वाहन में किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त कंपनी इसमें प्रीमियम सनरूफ जा टच और फीचर्स भी देने वाली है।

जिसके नए और शानदार अवतार के बारे में बात की जाए तो कंपनी इसके अंदाज को वर्तमान रेखाचित्र से भिन्न रखने हेतु कुछ विशेष डिजाइन एलिमेंट्स से इसे सुसज्जित करेगी। इसमें आपको अपडेटेड फ्रंट बम्पर, एलईडी हेडलैंप और नए मॉडल्स वाले अलॉय चक्र अर्थात टायर भी देखने को मिल सकते हैं।