एजेंसी, कोलंबो
एशिया कप के फाइनल में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना नहीं की होगी। श्रीलंका ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका का पहला विकेट पहले ही ओवर में गिर गया। पहले विकेट से सदमे से श्रीलंका की टीम निकली ही नहीं थी और चौथा ओवर डालने आए मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में 4 विकेट निकालकर श्रीलंका की कमर तोड़ी दी। सिराज चौथे ओवर की पहली गेंद पर निसांका, तीसरी गेंद पर समरविक्रमा, चौथी गेंद पर असलंका और आखरी गेंद पर धनंजय डी सिल्वा का विकेट लेकर एक ही ओवर में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय बन गए। सिराज द्वारा शुरू किए गए श्रीलंका के बल्लेबाजों का पतन चौथे ओवर के बाद भी जारी रहा। छठे ओवर में सिराज ने श्रीलंका के कप्तान शनाका का विकेट लेकर श्रीलंका का स्कोर 12/6 कर दिया और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के पहले 10 ओवर में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले भारतीय बन गए। विपक्षी टीम के आधे बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने बाद भी मोहम्मद सिराज नहीं रुके। कुशल मेंडिस (17) को 12वें ओवर में बोल्ड करके छठा विकेट अपने नाम लिया। इसके अगले ही ओवर में हार्दिक पंड्या ने वेल्लालागे को और 16वें ओवर में लगातार दो गेदों पर दो विकेट लेकर श्रीलंका की पारी मात्र 50 रनों पर समेत दी। आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज को मियां भाई के नाम से भी जाना जाता है।
50 ओवर के मैच में मात्र 51 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे शुभमन गिल और ईशान किशन ने मात्र 6.1 ओवर में ही 51 रन बनाकर आठवीं बार एशिया कप अपने नाम किया।