स्वतंत्र समय, उज्जैन
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मीडिया से दो टूक कहा कि मैं तो आज रात उज्जैन में ही रूकूंगा। परंपराअनुसार, उज्जैन महाकाल की नगरी में कोई भी दूसरा राजा रात नहीं रुक सकता लेकिन सीएम यादव ने कहा कि मैं तो उज्जैन का ही हूं और यहां से विधायक हूं। मैंने अपने आपको मुख्यमंत्री नहीं माना, आगे सब महाकाल पर छोड़ दिया है। धार्मिक नगरी उज्जैन के राजा सिर्फ बाबा महाकाल हैं। इस नगरी में पद पर रहने वाला कोई भी व्यक्ति रात नहीं गुजारता है।
अगर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और किसी भी प्रदेश के मुख्यमंत्री व दिग्गज नेता रात में उज्जैन में एक भी रात रूक जाते हैं तो वह सत्ता से बाहर हो जाता है। आज के पूर्व दो बार यह बात सच भी हो चुकी है। क्योंकि भारत के चौथे प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई एक रात उज्जैन में रुके थे और दूसरे दिन ही उनकी सरकार गिर गई थी। वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने भी उज्जैन में रात्रि विश्राम किया था, जिसके 20 दिन बाद उन्हें अपने पद से त्याग पत्र देना पड़ा था। इन दो उदाहरण के बावजूद भी मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज रात्रि को उज्जैन में ही प्रवास करने वाले हैं। उनके कार्यक्रम के मुताबिक, वह यहां रुकेंगे और इस मिथक को भी तोड़ेंगे की उज्जैन में रात्रि गुजारने से पद पर रहने वाले की सत्ता चली जाती है। मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ को लेकर उज्जैन आएं हुए हैं। जहां वह इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शहर में निकाली जाने वाली भव्य स्वागत यात्रा मे देर रात तक शामिल हुए और उसके बाद रात भी यहीं पर गुजारेंगे। वह रविवार दोपहर को उज्जैन से 1.25 पर उज्जैन से श्योपुर के लिए रवाना होंगे। डॉ मोहन यादव आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद भव्य स्वागत रैली में शामिल हुए, जो कि आज देर रात्रि तक नगर मे धूमधाम से निकाली गई । उसके बाद बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज की रात उज्जैन में ही रूकेंगे।
इनका कहना
रउन्होंने बताया कि वैसे भी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बाबा महाकाल को अपना इष्ट देव मानते हैं। इसीलिए अगर वह उज्जैन में रुकते भी हैं तो उन पर इस मिथक का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। यदि वे भरत की तरह कुशा के आसन पर विश्राम करें और बाबा महाकाल का नाम लेकर ही अपना राज्य संभालते हैं तो भी उन्हें ऐसी कोई अड़चन आने वाली नहीं है।
जन्म, कर्म और धर्म स्थल होने से नहीं पड़ेगा प्रभावः पं. आशीष गुरु
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के उज्जैन में रुकने को लेकर जब महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित आशीष शर्मा ने बताया कि यह मिथक गलत नहीं है। पूर्व में इसके कुछ दोष और उदाहरण देखने को भी मिले हैं। लेकिन डॉ. मोहन यादव पुत्र हैं और बाबा महाकाल पिता। पिता की नगरी में पुत्र के रहने पर ऐसा कोई दोष नहीं होता है। अगर डॉक्टर मोहन यादव उज्जैन में रात गुजारते हैं तो उन्हें बाबा महाकाल का आशीर्वाद ही प्राप्त होगा। डॉ. मोहन यादव की जन्म, कर्म और धर्मस्थली एक ही है, इसीलिए भी उन पर इसका कोई दोष नहीं होगा। वहीं श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि डॉ मोहन यादव उज्जैन के निवासी हैं और उनका जन्म भी उज्जैन में ही हुआ है। इस नाते वह किसी भी पद पर क्यों न पहुंच जाएं, लेकिन वह बाबा महाकाल की नगरी में तो सेवक के रूप में ही रहेंगे।