मुठभेड़ में 14-14 लाख की दो महिला Naxalites ढेर

स्वतंत्र समय, मंडला

पुलिस और नक्सलियों ( Naxalites ) के बीच मंडला जिले में मुठभेड़ हुई है। इसमें दो महिला नक्सली मारी गई हैं। मुठभेड़ बुधवार सुबह करीब 6 बजे बिछिया थाना क्षेत्र के मुंडिदादर और गन्हेरिदादर के जंगल में हुई। सर्चिंग के दौरान मुठभेड़ स्थल से एक एसएलआर, एक भरमार बंदूक, वायरलेस सेट और दैनिक जरूरत का सामान मिला है।

मारी गई Naxalites में एक छत्तीसगढ़ दूसरी महाराष्ट्र की

पुलिस के मुताबिक, मारी गई नक्सलियों ( Naxalites) में से एक छत्तीसगढ़ और दूसरी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले की रहने वाली है। दोनों पर 14-14 लाख रुपए का इनाम घोषित था। मुठभेड़ में जिन दो महिला नक्सलियों की हुई मौत हुई है, उनमें प्रमिला उर्फ मासे मंडावी (29) सुकमा और ममता उर्फ रामबाई मण्डावी (29) गढ़चिरौली महाराष्ट्र की है। इससे पहले 19 फरवरी को बालाघाट के गढ़ी थाना इलाके में हुई मुठभेड़ में चार महिला नक्सली मारी गई थी। ये सभी कान्हा भोरमदेव एबी डिवीजन खटिया मोर्चा दलम की सदस्य थी। इनमें से एक आशा पर 14 लाख का इनाम था।