स्वतंत्र समय, आष्टा/जावर
आष्टा तहसील के जावर क्षैत्र स्थित मेहतवाड़ा सेल कंपनी के कर्मचारियों ने आज अपनी विभिन्न मांगो को लेकर कंपनी के परिसर में हड़ताल पर बैठ गए वही उन्होनें सेल कंपनी पर कई गंभीर आरोप भी लगायें जिसकी खबर लगते ही वहां महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर ने पहुंचकर कामगारों की हड़ताल का समर्थन किया और सेल कंपनी के उच्च अधिकारी से पूर्व सांसद एवम पूर्व मंत्री सोनकच्छ विधायक सज्जन सिंह वर्मा की दूरभाष के माध्यम से बात कराई जिस पर सेल कंपनी के उच्च अधिकारी ने पूर्व सांसद सज्जन सिंह वर्मा को वर्करों का वेतन 25 तारीख तक देने की बात कही वही कर्मचारियों नें गुलाब बाई ठाकुर को बताया कि कंपनी के द्वारा हमारा शोषण किया जाता है हमे समय पर वेतन नहीं दिया जाता है और ना त्योहारों पर वेतन दिया जाता है समय से ज़्यादा कार्य करवाया जाता है हम कर्मचारियों के विरोध करने पर कंपनी से निकालने की धमकी दि जाती है।
वहीं गुलाब बाई ने बताया कि मुख्यमंत्री के गृह जिले के अंतर्गत आने वाली आष्टा विधानसभा में यह एकमात्र औद्योगिक कंपनी है जहां क्षैत्र के अनेक महिला और पुरुषों को रोजगार मिलता है पर इस ओर अभी तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अभी तक ध्यान नहीं दिया है। ना तो विधायक ना सांसद किसी को भी कर्मचारियों की चिंता नही है बस कागजो पर ही लाडली बहना का प्रचार प्रसार है ज़मीनी हकीकत आपके सामने है कि लाडली बहना कितनी परेशान है। प्रमुख रूप से उपस्थित अनुसूचित जाति के प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम जांगड़ा पार्षद राजकुमार मालवीय महिला ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमलता महेश्वरी और राहुल महेश्वरी कांग्रेस जन उपस्थित थे।