मोदी के गुणगान से नाराज कांग्रेस ने राज्यपाल को कई बार टोका

स्वतंत्र समय, भोपाल

अभी तक मप्र विधानसभा के विशेष सत्र में शांति से कार्यवाही चलती रही, लेकिन सत्र के तीसरे दिन सदन में नेहरू की तस्वीर हटाए जाने को लेकर कांग्रेस ने हंगामा किया और राज्यपाल मंगूभाई पटेल का अभिभाषण केंद्र और पीएम मोदी के गुणगान के चलते कांग्रेस सदस्यों ने जमकर टोकाटांकी की। इतना ही नहीं लाड़ली बहना योजना इस बार सदन में चर्चा का विषय बन गई। दरअसल बुधवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण में लाड़ली बहना योजना का जिक्र नहीं था। इसे लेकर कांग्रेस ने योजना के जारी रहने न रहने पर संदेह व्यक्त किया और सवाल खड़े किए। जिसके बाद बीजेपी विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कोई भी योजना बंद नहीं हो रही है। इससे पहले मध्यप्रदेश की 16वीं विधानसभा के विशेष सत्र के तीसरे दिन नरेंद्र सिंह तोमर को सर्वसम्मति से विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया।

सदन के अंदर और बाहर विपक्ष का हंगामा

इधर विधानसभा से पंडित नेहरू की तस्वीर हटाने को लेकर सदन के अंदर और बाहर विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा। इस मामले में बढ़ते हंगामे को देखते हुए स्पीकर तोमर ने कहा कि दोनों पक्षों के सदस्यों की कमेटी बनाऊंगा, कमेटी सभी से विचार-विमर्श करेगी, उसके बाद फैसला करेंगे कि सदन के अंदर किन किन महापुरूषों की तस्वीर लगानी उचित होगी। सदन में हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11  बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

विधानसभा अध्यक्ष ने सभी सदस्यों का जताया आभार

अध्यक्ष चुने जाने पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जब विधानसभा के अध्यक्ष पद के निर्वाचन का समय आया तो पक्ष और विपक्ष दोनों ने मिलकर सर्वसम्मति से चयन किया। उसके लिए सभी सदस्यों को हृदय से आभार प्रकट करता हूं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को शुभकामनाएं देते हुए कहा, विपक्ष की अच्छी पहल है कि स्पीकर के लिए समर्थन दिया।

अध्यक्ष पद की ताकत बढ़ाएंगे तोमर: शिवराज सिंह

पूर्व सीएम शिवराज ने कहा, तोमर विधानसभा अध्यक्ष पद की ताकत ब?ाएंगे। सरकार तो अपना काम करेगी ही, पर तोमर प्रदेश के हित में ब?े फैसले लेंगे। चुनाव प्रबंधन का काम हो या संगठन का, तोमर हमेशा संकट मोचन साबित हुए हैं।

एमपी को सबसे बेहतर राज्य बनाएंगे: शुक्ला- डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि हमारा रोडमैप आने वाले समय में मप्र को हिंदुस्तान का सबसे बेहतर राज्य बनाने का है। इसके लिए जो पहले से काम चल रहे हैं उन्हें और तेजी से आगे बढ़ाएंगे।

तोमर पर टिप्पणियां नहीं कर पाएंगे: पटेल

प्रहलाद पटेल ने कहा कि पहली बार विधायक बनकर आए तोमर का अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल सफल साबित होगा। उन्होंने हास परिहास के मूड में कहा कि आज के बाद वे तोमर पर टिप्पणियां नहीं कर पाएंगे, क्योंकि अध्यक्ष की गरिमा का ध्यान रखना पड़ेगा।

पक्ष-विपक्ष दोनों से सम्मान मिलेगा: रावत

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी तोमर की प्रशंसा की। वहीं, कांग्रेस विधायक राम निवास रावत ने कहा कि अध्यक्ष के रूप में तोमर को पक्ष और विपक्ष दोनों से सम्मान मिलेगा, ऐसी उम्मीद है। तोमर के अंदर कभी बदले की भावना नहीं रही। उन्होंने राजनीति को हमेशा वैचारिक मतभेद से अलग रखा।

सोचा नहीं था सरकार के अंग बनेंगे: विजयवर्गीय

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, स्पीकर तोमर की राजनीतिक यात्रा साइकिल से सफर करते हुए देखी है। हमने सोचा नहीं था कि कभी सरकार के अंग बनेंगे। हमें तो डंडे खाने की आदत थी। उन्होंने कहा, विधानसभा 60 से 70 दिन चलना चाहिए था, रिकॉर्ड देखा तो पाया कि विधानसभा बहुत कम चली है। हम यहां चर्चा करें, यह जरूरी है।

कांग्रेस  ने मांगा डिप्टी स्पीकर का पद

कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नरेंद्र सिंह तोमर का समर्थन किया। तोमर का समर्थन कर कांग्रेस डिप्टी स्पीकर का पद चाहती है, इसलिए अगर बीजेपी ने सहमति दी, तो डिप्टी स्पीकर का पद कांग्रेस को दिए जाने पर चर्चा हो सकती है। पूर्व में यह पद परंपरा के आधार पर विपक्षी दल को मिलता रहा है, लेकिन पिछली विधानसभा में यह परंपरा खत्म कर दी गई थी। कांग्रेस की 15 महीने की सरकार जाने के बाद डिप्टी स्पीकर किसी को नहीं चुना था।