मोदी ही रोक सकते हैं इजरायल और फलस्तीन की जंग : शाही इमाम

स्वतंत्र समय, नई दिल्ली

जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि मुस्लिम देश, इजरायल-फलस्तीन-हमास जंग खत्म करवाने में फेल हो गए हैं। केवल भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ऐसी शख्सियत हैं, जो जंग को खत्म करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि गजा की एक-चौथाई जनता भूख से मर रही है। 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। बड़ा मानवीय संकट दुनिया के सामने खड़ा है। ऐसे में मोदी को चाहिए कि संयुक्त राष्ट्र, अरब लीग और खाड़ी-देशों की खाड़ी सहयोग परिषद के प्रस्तावों के तहत जंग का स्थायी हल निकालें। युद्ध की शुरुआत, हमास के हमले और 1200 इजरायलियों की हत्या की वजह से हुई है।