स्वतंत्र समय, देवास
भोपाल से धार गंधवानी जाते समय देवास बायपास रसुलपुर चौराहे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं म.प्र. शासन के नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार का कांग्रेस नेता मनोज पंवार के नेतृत्व में गर्म जोशी से स्वागत कर आतिशबाजी की गई। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं से श्री सिंगार ने आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस के तैयार रहने का आव्हान किया। साथ ही मध्यप्रदेश में भाजपा द्वारा मुखौटा लगाकर बनाई गई सरकार पर कड़ा प्रहार किया और कहा कि मध्यप्रदेश केन्द्र शासित प्रदेश बनने की ओर बढ़ चुका है, हमने स्पीकर पद के लिए समर्थन किया। डिप्टी स्पीकर पद की मांग की तो भाजपा नेताओं ने कहा कि दिल्ली से बात करना हेागी। डॉ. मोहन यादव ज्यादा खुश न हों, इस प्रकार का रिमोट भी दिल्ली के पास हैं।
नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विधानसभा सत्र के दौरान पिछली सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजना जारी रहेगी इसका उल्लेख किया। महामहिम राज्यपाल ने विधानसभा सत्र में अपने अभिभाषण में लाड़ली बहना योजना का कोई जिक्र नहीं किया जिस पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने मध्यप्रदेश में जिस प्रकार लोक सेवा गारंटी अधिनियम बनाया गया है उसी तर्ज पर लाड़ली बहन योजना कानून बनाकर क्रियान्वित करने की बात कहीं एवं कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में मांग की जाएगी जिससे महिलाओं को हमेशा के लिए अधिकार मिल सके। इस अवसर पर सिद्धार्थ माहुरकर, अंतरसिंह सोलंकी, रूपेश कल्याणे, मुकेश शर्मा, राहुल गार्गव, राहुल शर्मा, दीपेश कानूनगो, संजू आचार्य, अजयसिंह लक्की मक्कड, मोंटू शेख, इम्तियाज सिद्दिकी आदि कांग्रेस नेताओं ने उमंग सिंगार का स्वागत किया एवं मॉ नर्मदा का चित्र भेंट किया।