युवा खेल महोत्सवः खेलेगा हरदा जीतेगा हरदा के उद्घोष के साथ कमल पटेल ने किया मार्च पास्ट

स्वतंत्र समय, हरदा

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष हरदा में आयोजित होने वाला कमल युवा खेल महोत्सव भव्य आगाज के साथ शुरू हो गया। विगत तीन वर्षों से नर्मदे हर जिंदगी भर के जयकारे के साथ शुरू हुआ यह खेल महोत्सव अपने आप में हरदा में खेलों के मिनी महाकुंभ की याद दिलाता है। खेल महोत्सव के आयोजन करने के पीछे मंतव्य यह है कि हरदा जिले की खेल प्रतिभाएं प्रदेश, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरदा का नाम रोशन करें। खेल पटल पर हरदा के खिलाड़ी एक ऐसी इबारत लिखें कि खेल जगत में हरदा की अपनी पहचान बने। जिला ओलंपिक एसोसिएशन और कमल स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में 25 दिसंबर से 12 जनवरी तक जिले में शुरू हुए कमल युवा खेल महोत्सव का आज पूर्व कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने मुख्य अतिथि के रूप में महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचकर मशाल प्रज्वलित कर खिलाडिय़ों के साथ मार्च पास्ट कर विधिवत महोत्सव का श्री गणेश किया। इस अवसर पर जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं कमल स्पोर्ट्स क्लब के संयोजक संदीप पटेल और उनकी पूरी टीम ने खिलाडिय़ों का हौसला अफजाई कर रही थी।
मार्च पास्ट में नर्मदे हर जिंदगी भर, भारत माता की जय,वंदे मातरम ,खेलेगा हरदा जीतेगा हरदा ,अटल बिहारी अमर रहे अमर रहे के नारो से आकाश गुजाएंमान हो रहा था। खेल महोत्सव में 28 तारीके की खेल प्रतियोगिताएं होंगी। आज 25 दिसंबर को प्रदर्शन मैच हुआ 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक संकुल स्तर पर प्रतियोगिताएं शुरू होगी।इसके बाद 7 से 12 जनवरी तक जिला स्तर की प्रतियोगिताएं होगी समापन अवसर पर यानि कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर रंगारंग कार्यक्रम होंगे और विजेता खिलाडिय़ों व विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण किए जाएंगे। हरदा में आयोजित होने वाले इस खेल महोत्सव में प्रतिभाओं को निखारने के लिए कुश्ती, फुटबॉल, हॉकी, टेबल टेनिस, बैडमिंटन ,लॉनटेनिस, कराते , खो- खो, कबड्डी, शतरंज,बास्केटबॉल ,रसाकस्सी स्केटिंग, तैराकी,मालखंब, पेंटिंग, निबंध दौड़ सहित एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं आयोजित होंगे।