यूपी की लॉ स्टूडेंट से ग्वालियर में दुष्कर्म

स्वतंत्र समय, ग्वालियर

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ की लॉ स्टूडेंट से ग्वालियर के माधौगंज इलाके में एक दो साल छोटे युवक ने दुष्कर्म किया है। जब पहली बार आरोपी ने उससे दुष्कर्म किया तो छात्रा की उम्र 25 साल थी। इसके बाद आरोपी उसे शादी का सपना दिखाकर 12 साल तक शारीरिक शोषण करता रहा। बीच में वह छात्रा के साथ लिवइन रिलेशन में भी रहा।
घटना गिरवाई इलाके की है। अब आरोपी अपने वादे से मुकर गया है। पीडि़ता ने मामले की शिकायत माधौगंज थाना में की है। जिस पर पुलिस ने जांच के बाद दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। इतना ही नहीं आरोपी को घर से भागने से पहले गिरफ्तार कर लिया है।
आजमगढ़ उत्तर प्रदेश निवासी 37 वर्षीय युवती ने शिकायत की है कि बारह साल पूर्व वह ग्वालियर में लॉ की पढ़ाई करने आई थी और यहां पर गिरवाई निवासी दीपक सिंह सेंगर से उसकी दोस्ती हो गई थी। दोस्ती होने के बाद दीपक ने उससे प्यार का इजहार किया और शादी करने का वादा किया। जिस पर छात्रा भी तैयार हो गई और फिर वह दोनों साथ में रहने लगे और जब भी वह शादी की बात करती तो दीपक पहले बहन की शादी करने की बात कहकर उसे टाल देता। इस तरह उसने बारह साल निकाल दिए। यहां जब भी दीपक चाहता युवती से शारीरिक संबंध बनाता था।

बहन की शादी हुई तो मांगा एक साल फिर मना कर दिया

कुछ साल पहले दीपक ने अपनी बहन की शादी कर दी और जब छात्रा ने शादी के लिए बोला तो दीपक ने एक साल का समय कुछ पैसे एकत्रित करने के लिए मांगा। जब एक साल पूरा हुआ तो छात्रा ने फिर से दबाव बनाया तो दीपक ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। धोखे का शिकार हुई छात्रा माधौगंज थाने पहुंची और शिकायत की। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

घर से पकड़ा आरोपी

छात्रा के थाने पहुंचते ही पुलिस ने दीपक को थाने बुलाने के लिए संदेश पहुंचाया था। लेकिन वह कुछ देर में आने की कहने लगा और थाने नहीं पहुंचा। इस पर पुलिस को शंका हुई और उसके घर पर दबिश दी तो वह बैग तैयार कर भागने की फिराक में था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना

इस मामले में माधौगंज थाना प्रभारी धर्मेन्द्र यादव का कहना है कि पीड़ित युवती की शिकायत पर दुष्कर्म करने वाले लिवइन पार्टनर पर मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।