स्वतंत्र समय, जबलपुर
केंट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रानी लक्ष्मीबाई, सिविल लाईन थाने के सामने, कनौजिया बस्ती, आरती डाईस, पंचायती कुआँ गोकलपुर, चौधरी मोहल्ला, न्यू गोकुलपुर, साँई धाम मोहनिया, विसर्जन घाट, उदयनगर, महर्षि सुदर्शन वार्ड, आमानाला, रानी अवंतीबाई वार्ड, रानी लक्ष्मी बाई वार्ड, चौधरी मोहल्ला, झिरिया मोहल्ला, पंचमुखी हनुमान मंदिर सदर, दत्त अपार्टमेंट, जैक्शन होटल, पहलवान बाबा मंदिर इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में सहित कई क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान जगह-जगह श्री रोहाणी का नागरिकों द्वारा पुष्पहार, तिलक वंदन से स्वागत किया जा रहा है।
यह बंधन की भूमि है या अभिनंदन की भूमि है
मशहूर टीवी सीरियल अभिनेत्री, केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार, स्मृति ईरानी की विशाल आमसभा रांझी में केंट विधानसभा प्रत्याशी श्री अशोक रोहाणी जी के समर्थन में विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अपनों के लिए ऐसे राष्ट्रभक्तों के लिए कहती हूँ कि भारत भूमि का एक टुकड़ा नहीं एक जीता जागता राष्ट्रपुरुष हैं यह बंधन की भूमि है या अभिनंदन की भूमि है। नर्मदा नदी हमारे लिए गंगा है इसका कंकड़-कंकड़ हमारे लिए शंकर हैं हम जिएंगे तो भरत माता के लिए और मरने के बाद भी हमारी अस्थियाँ जब गंगाजल में बहती हैं तो हमारी अस्थियों को कान लगाकर सुनोगे तो एक ही आवाज आएगी भारत माता की जय, माता की जय, माता की जय। भाजपा ने विपरीत परिस्थिती कोरोना काल में जनता को भोजन, मास्क, काढ़ा, सेनेटाइजर उपलब्ध कराया।
अशोक भैया के संस्कारों में ही जनसेवा है
भाजपा सरकार ने कन्यादान योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना, उज्जवला योजना, सीखो कमाओं योजना सहित कई योजनाओं का लाभ आम जनता को दिलाया है जो कांग्रेस ने कभी नहीं किया। मैं आपसे निवेदन करती हूँ कि जनता को भरोसा है अशोक भैया अपना है, ऐसा सरल विधायक आपको कहीं नहीं मिलेगा। जिनके संस्कारों में ही जनसेवा है। मैं वर्ष 2008 से 2023 तक केंट विधानसभा हर बार, आती हूँ 4 बार आ चुकी हूँ पाँचवीं बार भी आऊँगी। 17 नवंबर को अपना आशीर्वाद भाजपा को देकर अशोक भैया को प्रचण्ड बहुमतों से विजयी बनाएँ। इस अवसर पर भाजपा के अश्विनी परांजपे, रिंकू विज, दामोदर सोनी, अनुराग दाहिया, निशांत झारिया सावित्री शाह, संतोषी ठाकुर, दशरथ पटेल, दीपचंद गुप्ता, किरण तोमर, कैलाश रजक, सुधीर बेन, काके गूमर, हितेश सोनी, ब्रजलाल श्रीपाल, पुष्पराज सिंह सेंगर, राकेश लखेरा, जागेश समुंद्रे, ईश्वर डागोर, सुमन बर्मन, बालकिशन कुशवाहा, हेमराज सराठे, बबलू लालपुरी, गंगा साहू, शिवधर दुबे, रमेश डोंगरे, मिलन साकेत, राजेश चक्रवर्ती, बबलू अग्रवाल, दशरथ रजक, शिखा दुबे, विद्या रजक, पप्पू कौरव, विद्या सागर, आलोक मित्रा, रामहकर पाल, सुधा तिवारी, मुन्नी पटेल, मलकियत कौर, जयंत सेनी, पिंकू गुप्ता, किरण सिंह, आशुतोष, मानसिंह ठाकुर, प्रभाशंकर कुशवाहा, सुरेश पटेल, संतोष पाण्डे, अजीत चौधरी, प्रेमलाल दाहिया, वीरभान विश्वकर्मा, नंदलाल महोबिया, दीपा ठाकुर, गोविंद कोल, सराजे तिवारी, महेन्द्र पटेल, नीरजा ठाकुर, उदीप सिंह रील, रानी पटेल आदि मौजूद रहे।