स्वतंत्र समय, मुरैना
विधानसभा के विकास के लिए बसपा प्रत्याशी राकेश रुस्तम सिंह के पक्ष में मतदान करने के लिए परिवार के लोगों द्वारा शहर के प्रत्येक वार्ड में सघन जनसंपर्क किया जा रहा है। शुक्रवार की सुबह बसपा प्रत्याशी राकेश रुस्तमसिंह की पत्नी श्रीमती रेखा सिंह और उनके सुपुत्र आदित्य ने वार्ड क्रमांक 13, 16, और 17 के अंतर्गत बी आर गार्डन, सिंधी कॉलोनी, जीवाजी गंज, नेहरू पार्क, मिल एरिया रोड सहित आसपास के क्षेत्र में जनसंपर्क कर कहा कि मुरैना क्षेत्र का विकास राकेश रुस्तम सिंह ही कर सकते हैं और आपने पहले भी उनके पिता रूस्तम सिंह का कार्यकाल देखा है, वह सहज सरल एवं सुलभ है तथा राकेश सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इसी क्रम में बसपा प्रत्याशी राकेश रुस्तमसिंह ने मुरैना नगरीय क्षेत्र में सुबह इस्लामपुरा मस्जिद पहुंचकर सभी मुसलमान भाइयों से बसपा को वोट देने का आग्रह किया। शाम को 4 बजे के बाद वार्ड क्रमांक 33 और 34 अंतोबाई रोड रामदीन की डेयरी गणेशपुरा में जनसंपर्क किया। वरिष्ठ बसपा नेता एवं पूर्व मंत्री रुस्तमसिंह का बसपा प्रत्याशी के पक्ष में मुरैना नगर के विभिन्न समाज के लोगों के साथ बैठकों का दौर जारी रहा और शाम को वार्ड क्रमांक 25 उत्तमपुरा, वार्ड क्रमांक 29 तुस्सीपुरा, वार्ड क्रमांक 32 कब्रिस्तान चौराहा गणेशपुरा में आयोजित नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।