स्वतंत्र समय, सीहोर
आगामी विधानसभा चुनाव में लगातार जनता का आशीर्वाद प्राप्त करने वाले सीहोर विधानसभा के विधायक सुदेश राय ने शनिवार को ग्राम टांडा धाम पर पहुंचकर हनुमान के दर्शन करने के पश्चात अपने जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की। इस मौके पर विधायक श्री राय ने कहा कि वहां केवल जनता की सेवा करने में विश्वास रखता हूं। हमेशा जन सेवक के रूप में क्षेत्र में जब सुलभ रहता हूं। सभी के सुख दुख में शामिल होना मेरा प्रथम दायित्व है। हमेशा राजनीति से ज्यादा सेवा नीति पर विश्वास करता हूं। जनता के सम्मान की सुरक्षा व जनसेवा करना ही सच्ची राजनीति है। केन्द्र और प्रदेश सरकार की अनेक कल्याणकारी नीतियों का लाभ सभी को मिल रहा है। जिसके कारण जनता की पहली पसंद भाजपा है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को विधायक श्री राय ने अपने जनसंपर्क की शुरूआत टांडा धाम के हनुमान मंदिर से की थी, इसके पश्चात सीहोर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मंडोरा, सातनवाड़ी, झीरी और तुलसीपान आदि ग्रामों में पहुंचे। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारियों के अलावा क्षेत्रवासी मौजूद थे। रविवार को सुबह ग्यारह बजे शहर के लीसा टाकिज चौराहे पर सीहोर विधानसभा कार्यालय का शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। शनिवार को आयोजित ग्रामीण क्षेत्र के दौरे के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता मायाराम गौर, भूपेन्द्र पाटीदार, गिरीश सौलंकी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, दिनेश मेवाड़ा, मांगीलाल मंझेडा, सरपंच रामबाबू पाटीदार, हेमराज लोधी, जगदीश गुर्जर, बने सिंह गुर्जर, सुरेश विश्वकर्मा पूर्व सरपंच चंदर गुर्जर, दीवाना सिंह ठाकुर, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष बलबंत मेवाढ़ा, ईश्वर पचौरी, सरपंच पर्वत सिंह मीणा, राधेश्याम गौर आदि शामिल थे।