राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा परीक्षा 17 दिसम्बर को

स्वतंत्र समय, नर्मदापुरम

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर की राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन जिला मुख्यालय पर आगामी 17 दिसम्बर 2023 दिन रविवार को ओएमआर पद्धति से प्रात: 10.30 बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर 2.15 बजे से अपरान्ह 4.15 बजे तक दो सत्र में आयोजित होगी। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने तदाशय की जानकारी देते हुए बताया है कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए पुराना कलेक्ट्रेट भवन में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का नंबर 07574-251292 है। परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों से कहा गया है कि वे उक्त कंट्रोल नंबर पर संपर्क कर परीक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कंट्रोल रूम नंबंर पर परीक्षा से संबंधित कोई गड़बड़ी हो रही प्रतीत हो तो तत्काल शिकायत कंट्रोल रूम के नंबर 07574-251292 पर कर सकते हैं। परीक्षा के सफल संचालन के लिए कलेक्टर श्री सिंह ने प्राचार्य लोक शिक्षण जयवंत सिंह चौधरी मोबाईल नंबर 7000128958 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारी के सहयोग के लिए विभिन्न कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई है जिसमे अमरीश दुबे मोबाईल नंबर 9406552552, नर्मदा प्रसाद बरेले मोबाईल नंबर 9179738127 एवं आशुतोष भार्गव 8989414248 को नियुक्त किया है।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया है कि जिला मुख्यालय में स्थापित 11 परीक्षा केन्द्रों के लिए विशेष वाहक दल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। यह अधिकारी दो पारियों में आयोजित होने बाली इस परीक्षा के लिए 17 दिसम्बर को प्रात: 7 बजे एवं द्वितीय सत्र प्रात: 11.30 बजे से पुराने कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित स्ट्रांग रूम से परीक्षा सामग्री प्राप्त करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार टैगोर मॉडल हायर सेकेण्ड्री स्कूल के लिए अनुविभागीय अधिकारी कृषि राजीव यादव मोबाईल नंबर 9755623436, कैम्पियन पब्लिक हायर सेकेण्ड्री स्कूल के लिए अनुविभागीय अधिकारी सेतु निर्माण आत्माराम मोर्य 8319614654, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के लिए सहायक संचालक मत्स्य वीरेन्द्र चौहान 9981487740, शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय बीटीआई स्थित केन्द्र के लिए उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ.संजय अग्रवाल 9826991536, सेमेरिटन इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्ड्री स्कूल के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग रमनसिंह कीर 9425683003, शासकीय पॉलिटेकनिक महाविद्यालय में स्थापित केन्द्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजीव पाठक 9425041076, शासकीय कन्या उमावि जुमेराती काली मंदिर के पास स्थापित परीक्षा केन्द्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी लाईट मशीनरी सुश्री मेघा बंसल 7879128003, शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल एसपीएम हरदा रोड में स्थापित परीक्षा केन्द्र के लिए कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड एसआर सूर्यवंशी 9826350197, शासकीय कन्या हायर सेकेण्ड्री स्कूल इतबारा बाजार में स्थापित परीक्षा केन्द्र के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ललित डेहरिया 8319774243, शासकीय एसएनजी हायर सेकेण्ड्री स्कूल में स्थापित परीक्षा केन्द्र के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नर्मदापुरम हेमंत सूत्रकार 9425878413 एवं शासकीय बहुउद्देशीय उत्कृष्ट विद्यालय मंगलवारा नर्मदापुरम में स्थित परीक्षा केन्द्र के लिए सहायक आयुक्त आदिम जाति कार्य विभाग मोहित भारती को विशेष वाहक नियुक्त किया है। कलेक्टर ने परीक्षा केन्द्रों के लिए नियुक्त विशेष वाहक दल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे निर्धारित समय पर स्ट्रांग रूम में उपस्थित होकर सामग्री प्राप्त करना सुनिश्चित करें।