स्वतंत्र समय, नर्मदापुरम
सिवनी मालवा के ग्राम बुंडाराकला में श्री रावतपुरा सरकार आश्रम में निरंतर सामूहिक सत्संग अनुष्ठान एवं जप उत्सव मनाया जाता है। इसी क्रम में देव उठनी एकादशी के पर्व पर आश्रम परिसर में सामूहिक माँ नर्मदा अष्टक , श्री हनुमान चालीसा एवं जप मत्रों का पाठ उत्सव किया गया। आश्रम सेवक युवा माँ नर्मदा परिक्रमावासी धीरज सुधाकर गौर ने बताया कि इस अवसर पर विशाल संख्या में क्षेत्र के अनेकों ग्रामों जैसे सोमलवाड़ा, मिसरोद, सैल, खोकसर, कांद्राखेड़ी, पतलइकला, थुआ, जाट गुराडिय़ा के साथ साथ नर्मदापुरम, इटारसी, पथरोटा आदि आदि क्षेत्रों से बड़ी संख्या में भक्तों का आगमन हुआ। इस पावन उपलक्ष्य पर आश्रम संचालक वरिष्ठ समाजसेवी सुधाकर गौर के द्वारा बड़ी संख्या में भक्तों को अनंत विभूषित संत शिरोमणि श्री रावतपुरा सरकार के फोटो फ्रेम भेंट किये गये।