राहुल की सभा को मंत्री विश्वास सारंग ने बताया फ्लॉप, कहा… वे वादाखिलाफी पर माफी मांगे

स्वतंत्र समय, भोपाल

मप्र सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मप्र के कालापीपल में हुई सभा को फ्लॉप शो बताते हुए कहा कि राहुल गांधी की बहुप्रचारित रैलियां नुक्कड सभा ही साबित हो रही हैं। 2018 में राहुल गांधी जब मध्यप्रदेश आए थे तो इसी तरह की नुक्कड़ सभा की थी और मध्यप्रदेश की जनता से उन्होंने बहुत सारे वादे किए थे। लेकिन जब कांग्रेस की सरकार बनी तो राहुल गांधी और कमलनाथ जनता से किए वादे भूल गए।  भाजपा के मीडिया सेंटर में शनिवार को मीडिया से चर्चा के दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री सारंग ने कहा कि भाजपा की गरीब कल्याण एवं जनहितैषी योजनाओं को भी कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिया, जनता के साथ छलावा और धोखा किया। राहुल गांधी को जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। सारंग ने कहा कि भाजपा सरकार ने आदिवासी वर्ग को 1000 रूपए महीना सहायता देने की योजना बनाई थी, परंतु पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उसे बंद करने का पाप किया था। उम्मीद थी कि राहुल गांधी इस बात का उल्लेख करके माफी मांगेंगे, परंतु राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश आए और चुनावी स्क्रिप्ट पढक़र चले गए। सारंग ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा पिछड़े वर्गों के साथ छलावा किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला, केके शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी मौजूद थे।

सनातन को समाप्त करने का सपना कभी नहीं होगा पूरा

मंत्री सारंग ने कहा कि घमंडिया गठबंधन के लोग सनातन पर सवाल उठाकर खत्म करने की बात करते हैं। परंतु सनातन धर्म न कभी समाप्त हुआ है और न ही कभी समाप्त होगा। राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी घमंडिया गठबंधन के मुख्य अंग हैं। वह घमंडिया गठबंधन ने जिस प्रकार सनातन का अपमान किया, शायद उसकी माफी भी वह मध्यप्रदेश में आकर मांगेंगे परंतु उन्होंने वह भी नहीं किया। विश्वास सारंग ने कहा कि जैसा आगाज होता है वैसा ही अंजाम होता है। यह सुनिश्चित हो गया कि कांग्रेस का विधानसभा चुनाव में सूपड़ा साफ होने वाला है।