राहुल गांधी को ‘रावण’ बता फंसी BJP! जेपी नड्डा पर केस दर्ज, जानें पूरा मामला

नेताओं के बीच आए दिन आरोप-प्रत्यारोप के मामले सुर्खियां बटोरते हुए नजर आते हैं, लेकिन कभी कबार हद इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि मामला फिर कोर्ट, पुलिस थाने तक पहुंच जाता है। हाल ही में राहुल गांधी का एक पोस्टर जारी कर भाजपा काफी ज्यादा विवादों में आ गई है, जिसके चलते बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के खिलाफ परिवाद दर्ज किया गया है।

इस पूरे मामले की बात की जाए तो हाल ही में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक पोस्टर जारी किया गया है। राहुल गांधी का पोस्टर जारी कर लिखा गया है कि, ‘नए जमाने का रावण यहां है। वह दुष्ट है, धर्म विरोधी है, राम विरोधी है, उसका लक्ष्य भारत को नष्ट करना है’। अब यहां मामला काफी विवादों में आ गया है।


वहीं इस मामले में जयपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के खिलाफ परिवाद दर्ज किया गया है। बता दें कि, जयपुर के वकील जसवंत गुर्जर ने ये परिवाद दर्ज कराया है। जसवंत गुर्जर ने राहुल गांधी को लेकर की गई रावण वाली पोस्ट पर आपत्ति जताई है।