एजेंसी, अमृतसर।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को अमृतसर पहुंचकर गोल्डन टेंपल में माथा टेका। इसके बाद लंगर हॉल में जूठे बर्तन धोने की सेवा की। वह काफी समय से गोल्डन टेंपल में ही रुके रहे। राहुल गांधी शाम को फिर दरबार साहिब में सेवा करने आ सकते हैं। इस दौरान उन्होंने सिर पर नीले रंग का पटका पहना है। इससे पहले जब वे भारत जोड़ो यात्रा के वक्त आए थे तो पगड़ी पहनी थी। राहुल गांधी रात का स्टे अमृतसर में ही करेंगे। पहले उनके रुकने के लिए सराय में इंतजाम किए गए थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे रद्द करना पड़ा। अब वे एक होटल में रुकेंगे। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी सुबह दरबार साहिब में होने वाली पालकी साहिब के समागम में भी शामिल हो सकते हैं, उनका यह यह दौरा निजी रखा गया है। इस दौरान कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है, जिसे देखते हुए पंजाब के कांग्रेसी नेता उनके स्वागत आदि के लिए नहीं पहुंचे।