रीवा टूरिज्म कॉन्क्लेव में डिप्टी सीएम डॉ. राजेंद्र शुक्ल का ऐलान, विंध्य बनेगा हॉटस्पॉट

डॉ. राजेंद्र शुक्ल : मध्य प्रदेश के रीवा में दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य विंध्य क्षेत्र को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर लाना था। समापन समारोह में डिप्टी सीएम डॉ. राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन, उद्योग और हरित विकास को एक साथ जोड़कर प्रदेश के समग्र विकास का ब्लूप्रिंट तैयार कर रही है। इससे निवेश बढ़ेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने विंध्य की सुंदरता, संस्कृति और धार्मिक महत्व को प्रमोट करने के लिए निजी निवेश को बढ़ावा देने की बात कही। कॉन्क्लेव में पर्यटन, फिल्म, हॉस्पिटैलिटी में निवेश और ‘वन प्लेस टूरिज्म’ जैसे विषयों पर चर्चा की गई।

पर्यटन सीमाओं में नहीं बंधता, विंध्य देगा नए अनुभव

पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि राज्य सरकार पीएमश्री एयर सेवा योजना और हेली-टूरिज्म के जरिए पर्यटन स्थलों की कनेक्टिविटी बेहतर बना रही है। उन्होंने बताया कि नई पर्यटन नीति में निवेश की प्रक्रिया आसान की गई है और अब एक ही प्लेटफॉर्म (सिंगल विंडो सिस्टम) से सारी मंज़ूरी मिल रही है। प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि पर्यटन सीमाओं में नहीं बंधा होता। इसी वजह से गंगा,नर्मदा पर्यटन कॉरिडोर जैसी योजनाएं मध्य प्रदेश को उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों से जोड़ेंगी। जिससे धार्मिक और विरासत पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

पर्यावरण संतुलन के साथ विकास की ओर बढ़ता मध्यप्रदेश

रीवा में हुए टूरिज्म कॉन्क्लेव में पर्यटन विकास से जुड़े कई बिंदुओं पर बात हुई। पर्यटन निगम के एमडी डॉ. इलैयाराजा टी ने बताया कि पर्यटक स्थलों पर बेहतर सुविधाएं, ऑनलाइन बुकिंग और कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए काम चल रहा है। अपर एमडी विदिशा मुखर्जी ने कहा कि पर्यटन ऐसा हो जो सभी के लिए हो और पर्यावरण का भी ध्यान रखे। प्रदर्शनी में ढोकरा कला, बुंदेली चित्रकला, टेराकोटा और मृगनयनी जैसे हस्तशिल्प दिखाए गए। इससे स्थानीय कलाकारों को मंच मिला। अभिनेता मुकेश तिवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश वाले दिल से मेहमानों का स्वागत करते हैं, लाल कालीन से नहीं।