स्वतंत्र समय, ग्वालियर
दोपहर एक बजे सिटीसेंटर स्थित फिटनेस सेंटर रीवायटल मंत्रा में पिछले काफी दिनों से पति-पत्नी के बीच चल विवाद को लेकर पति ने आकर धमकी देते हुए अपनी पत्नी पर गोली चलाई। गोली से फिटनेस सेंटर के दो कर्मचारी घायल हो गये। इस विवाद की सूचना जब थाना विश्वविद्यालय पहुंची तो पुलिस ने घटनास्थल आकर जांच पड़ताल की। घटनास्थल डॉ. भार्गव को 32 बोर गोली का खाली खोंखा मिला। इन दोनों घायल कर्मचारियों का प्रायवेट अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है फिलहाल दोनों हालत खतरे से बाहर बताई है।
ये है पूरा मामला
सिटीसेंटर स्थित एमपी इंडस्ट्रियल डवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के क्षेत्रीय कार्यालय (एमपीआईडीसी) में रीवायटल मंत्रा के फिटनेस सेंटर में दोपहर 1 बजे सेंटर की श्रीमति रूचिराय गुप्ता बैठी हुई थी इस दौरान इनके पति संजय ठाकुर आये इनके बीच झूमाझटकी के बीच गोली चला दी जिसमें दो फिटनेस सेंटर के दो कर्मचारी घायल हुए जिसमें उज्जवल और निखिल शर्मा है। प्रारंभिक पूछताछ में फिटनेस की संचालिका श्रीमति रूचिराय गुप्ता ने बताया कि मेरे पति मेरा घरेलू विवाद चल रहा है। घटना दीवाली के दिन 1 बजे की है जब पुलिस भी आराम के मूड में थी।
पुलिस ने कहा
टीआई अनुराग प्रकाश ने बताया हमें गोली चलने की सूचना मिली थी हम इसकी जांच करने आये हैं। फिलहाल तो हमें घटनास्थल 32 बोर गोली का खाली राउण्ड मिला है। इस घटना में 2 लोग घायल जिनका उपचार जारी है।