रेत उत्खनन पर प्रशासन की कार्रवाई, मौके पर एक बोट को किया नष्ट, पोकलेन सहित दो ट्रैक्टर जप्त

स्वतंत्र समय, बीना

रेत के अवैध उत्खनन पर प्रशासन ने की कड़ी कार्यवाही मौके पर प्रशासन ने एक वोट को किया नस्ट जबकि पोकलेन मशीन सहित मौके पर दो ट्रैक्टर किये जप्त। गौरतलब है कि सागर कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश के बाद बीना के स्थानीय प्रशासन ने रेत उत्खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है।
प्रशासन ने बेतवा नदी के लखाहार घाट पर अवैध खनन करते हुए एक वोट को मौके पर नष्ट किया। इसी के साथ पोकलेन मशीन को जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान 2 ट्रेक्टर अवैध रेत परिवहन करते हुए पाए जाने पर उन्हें भी अपने कब्जे में ले लिया है। सागर कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में बीना में एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह, एसडीओपी प्रशांत सुमन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध खनन करते हुए एक वोट को मौके पर नष्ट किया है। जबकि पोकलेन मशीन को जप्त किया गया है।
एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बीना के बेतवा नदी के लखाहार घाट में अवैध उत्खनन की सूचना पर प्रशासन और पुलिस की संयुक्य कार्रवाई करते हुए एक बोट को मौके पर नष्ट किया। पोकलेंन मशीन जब्त की और 2 ट्रेक्टर अवैध रेत परिवहन करते हुए पाए जाने पर जब्त किया। कार्रवाई में तहसीलदार सुनील शर्मा, भानगढ़ थाना प्रभारी एवं पुलिस बल मौजूद रहा।