रेत माफिया ने नायब तहसीलदार और खनिज टीम पर किया पथराव

स्वतंत्र समय, नर्मदापुरम

जिले में रेत की खदाने शुरु होने के साथ ही अब रेत की चोरी करने वाले माफियाओं का गुंडाराज शुरु हो चुका है। अवैध रेत के धंधे से जुडे रेत माफिया ने अब गुंडागर्दी भी शुरु कर दी है। इसका ताजा मामला पांजरा गांव में सामने आया है। अवैध रेत से भरी ट्राली का परिवहन करने के दौरान दो रेत चोरों ने वहां से गुजर रही नायब तहसीदार और खनिज टीम के अमले पर पथराव कर दिया। इस पथराव के हमले में एक प्रायवेट ट्रैक्टर चालक का सिर फूट गया। जिसे गंभीर हालत में उसे शहर की एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है। घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है। शुक्रवार को नायब तहसीलदार कीर्ति प्रधान ने देहात थाने में रेत चोरों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने व मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है।

नायब तहसीलदार कीर्ति प्रधान के मुताबिक गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे वह जमीन का सीमांकन कार्य कर लौट रही थी। इस दौरान रास्ते में पांजरा गांव के पास रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जा रही थी। उन्होंने कहा कि हमारी गाड़ी को देख ड्राइवर ट्रॉली को छोडकऱ ट्रैक्टर लेकर भाग गया। तहसीलदार ने कहा कि मैंने माइनिंग इंस्पेक्टर पिंकी चौहान और कृष्णा परस्ते को मौके पर बुला लिया। रास्ते में रेत से भरी ट्रॉली को ले जाने के लिए नायब तहसीलदार ने प्रायवेट ट्रैक्टर के चालक छुट्टू गोस्वामी को बुलाया। रेत से भरी ट्राली को ट्रैक्टर में लगा रहे थे। इसी दौरान आरोपी सोनू निमोदा, मयंक निमोदा वहां आएं। उन्होंने राजस्व और माइनिंग विभाग की टीम पर पथराव करते हुए हमला कर दिया। हमले में ड्राइवर छुट्टू गोस्वामी के सिर में पत्थर लगने से उसके सिर से खून बहने लगा। आनन-फानन में महिला अधिकारी ने अमले के साथ ड्राइवर को अपनी गाड़ी से शहर के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचीं। ड्राइवर को तुरंत इलाज के लिए भर्ती करवाया, सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से अस्पताल के डॉक्टर ने उसे आईसीयू में भर्ती किया है। उन्होंने बताया कि ट्रेक्टर चालक छुट्टू गोस्वामी को लगभग सिर में 15 टांके आए हैं और उसके ब्रेन में भी सूजन बताई जा रही है। फिलहॉल उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

रेत माफियाओं के हौंसले बुलंद

जिले में रेत खदानों के ठेके होने के बादजूद भी रेत चोरों के हौंसले इस कदर बुलंद होते जा रहे है। रेत चोरी करते समय अगर रेत माफियाओं को रोकते है तो उन भी रेत माफिया हमला करने से नहीं चूकते हैं। इसके पहले भी जावली रेत खदान से रेत चोरों को रोकने के दौरान कंपनी के कर्मचारियों पर दूसरे रेत माफियाओं ने उनके वाहनों पर हमला कर तोडफ़ोड़ कर दी थी। इसके बाद भी रेत चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। जल्द ही प्रशासनिक अमले द्वारा रेत चोरों के खिलाफ बड़ा कदम नहीं उठाया तो, आने वाले समय में रेत माफियाओं के द्वारा बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है।

तहसीलदार की शिकायत पर प्रकरण दर्ज

गुरुवार शाम को तहसीलदार और खनिज अमले पर रेत चोरों ने पथराव कर दिया था। इस घटना के बाद नायब तहसीलदार कीर्ति प्रधान शुक्रवार को देहात थाने पहुंची और पथराव करने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर करवाई। इस मामले में देहात पुलिस ने आरोपी मयंक निमोदा और सोनू निमोदा के खिलाफ आईपीसी की धारा 353,188,323, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

इनका कहना है

नायब तहसीलदार की शिकायत पर पथराव करने वाले आरोपी मयंक निमोदा और सोनू निमोदा के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने व मारपीट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

– प्रवीण चौहान, टीआई-देहात थाना