स्वतंत्र समय, बीना
बुधवार की सुबह नगर पालिका की रेन बसेरा की बाउंड्री वॉल गिरने से दो मजदूर घायल हो गए थे जिसमें सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया था लेकिन सागर में ही मजदूर की मौत हो गई थी उल्लेखनीय की गुरुवार को बंसल समाज अन्य समाज के लोग नगर पालिका पहुंचकर मृतक मुन्नालाल, एवं घायल परिवारों को मुआवजा राशि तथा ठेकेदार पर कानूनी कार्रवाई को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम सब इंजीनियर सत्यम देवालिया को ज्ञापन सौंपा।
मृतक परिवार को दस लाख रूपये मुआवजा दिया जाए
ज्ञापन में बताया कि कल बुधवार को नगरपालिका ठेकेदार द्वारा रेनबसेरा के पास नाली की खुदाई के वक्त अचानक दिवाल गिरने से मजदूर धानक समाज के दो व्यक्ति गंभीर रूप घायल हो गए जिनमें से मुन्नालाल धानक का सागर पहुँचने पर देहांत हो गया। जिसमे ठेकेदार द्वारा गंभीर लापरवाही वर्ती गई न तो मजदूरों को सुरक्षा उपकरण दिये गए। यदि सुरक्षा उपकरण होते तो शायद जान बच सकती थी अत: समाज के एवं अन्य लोगों ने पहुंचकर गरीब मृतक परिवार को दस लाख रूपये मुआवजा राशि प्रदान की जाए एवं ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी से कड़ी कानूनी कारवाई की जाए साथ ही घायल पुष्पा पति देवी बंसल, द्रोपती धानक को परिवार के भरण पोषण हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाए अन्यथा जनता का सहयोग लेकर आंदोलन के लिये वाध्य होंगे।
इस मौके पर विशेष रूप से मीना बंसल, शांति बाई बंसल, रमेश बंसल, अनुज बंसल, कपिल बंसल, आशाबाई बंसल, पलटू राम अहिरवार, इमारत धानक, रामू धानक, धर्मेंद्र बंसल, आरती बंसल, गुलाब बाई बंसल, धरना प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी ने भी अपना समर्थन देते हुए ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुआवजा दिलाने की मांग की।जिसमें मुख्य रूप से निर्मला सप्रे, चंद्रशेखर बबलू राज, एडवोकेट राजाराज अहिवार , कृष्ण कैथोरिया, विनोद पोरिया, निर्भय सिंह ठाकुर, सुरेश तिवारी, धीरज पटेल, मोतीलाल अहिरवार, शालक राम यादव, विक्रांत गोलंदाज, राजा माधव राय, दिनेश राज, तुलाराम अहिरवार, विमला अहिरवार, अजवीर ठाकुर, ममता यादव, रामकिशन अहिरवार, आदि उपस्थित थे।