स्वतंत्र समय, इंदौर
रतलाम रेलवे मंडल के बाद अब भोपाल में भी ब्लॉक से ट्रेनों का आवागमन प्रभावित होगा और यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। खास तौर से ब्लॉक के चलते इंदौर-सिवनी और इंदौर छिंदवाड़ा करीब एक पखवाड़े रद्द रहेगी। इसका असर 27 नवंबर से ही दिखने लगेगा। बताया जा रहा है कि पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के बुधनी-बरखेड़ा खंड में तीसरी लाइन को कमिशन करने के लिए प्रस्तावित नॉन इंटरलॉकिंग कार्य हो रहा है। जिसके कारण ट्रेनें प्रभावित होंगी।
27 से थमेगी इंदौर-सिवनी
रेलवे के मुताबिक 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक ट्रेन नंबर 19343 इंदौर-सिवनी रद्द रहेगी। वहीं ब्लॉक के चलते इंदौर-छिंदवाड़ा एक्सप्रेस भी प्रभावित रहेगी। 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक ट्रेन नंबर 19344 इंदौर-छिंदवाड़ा भी रद्द रहेगी। इसी तरह 5 दिसंबर को ट्रेन नंबर 12923 डॉ. आंबेडकर नगर-नागपुर एक्सप्रेस व 6 दिसंबर को वापसी में ट्रेन नंबर 12924 नागपुर-डॉ आंबेडकर नगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
इन गाड़ियों के मार्ग में बदलाव
- 27 नवंबर से 09 दिसंबर, 2023 तक ट्रेन 18234 बिलासपुर इंदौर एक्सप्रेस वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी मुडवारा-भोपाल चलेगी।
- 27 नवंबर से 09 दिसंबर, 2023 तक ट्रेन 18233 इंदौर बिलासपुर एक्सप्रेस वाया भोपाल-कटनी मुडवारा-न्यू कटनी जंक्शन चलेगी।
- 07 से 09 दिसंबर, 2023 तक ट्रेन 22192 जबलपुर इंदौर एक्सप्रेस वाया जबलपुर-कटनी मुडवारा- बीना-भोपाल चलेगी।
- 07 से 09 दिसंबर, 2023 तक ट्रेन 22191 इंदौर जबलपुर एक्सप्रेस वाया जबलपुर-कटनी मुडवारा- बीना-भोपाल चलेगी।
ये भी दिसंबर के पहले हफ्ते तक निरस्त
- 18234 बिलासपुर इंदौर एक्सप्रेस 04 दिसंबर तक
- 18233 इंदौर बिलासपुर एक्सप्रेस 05 दिसंबर तक
- 20971 उदयपुर सिटी शालीमार एक्सप्रेस, 02 दिसंबर को
- 20972 शालीमार उदयपुर सिटी एक्सप्रेस, 26 नवम्बर 03 दिसंबर को