रोड नहीं तो वोट नहींः खोल्हाड़ और मझौली के ग्रामवासी सडक़ की मांग को लेकर करेंगे चुनाव का बहिष्कार

स्वतंत्र समय, शहडोल

ग्राम पंचायत खोल्हाड़ एवं मझौली के निवासियों द्वारा पैदल मार्च निकालकर चुनाव बहिष्कार के नारे लगाए गए। जनपद पंचायत सोहागपुर के राजस्व ग्रामहैं जो शहडोल नगर से मात्र 3-4 किलोमीटर की दूरी पर हैं, जिसमें आज तक सडक़ का निर्माण नहीं होने के कारण ग्रामीणों के लिए आवागमन का सही साधन उपलब्ध नहीं है। ग्राम पंचायत मुख्य मार्ग से खोल्हाड़ मझौली पहुंच मार्ग का कार्य आज से 10 वर्षपूर्व पीडब्ल्यूडी के द्वारा 3 किलोमीटर सडक़ डामरीकरण का कार्य स्वीकृत हुआ था, जिसमें डेढ़ किलोमीटर सडक़ का निर्माण कार्य कराया गया तथा आधार निर्माण कार्य 10 वर्षों से अधूरा पड़ा है इस संबंध में कई बार विभाग से चर्चा की गई लिखित शिकायत भी की गई किंतु आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला इस बात से ग्रामीणों में रोज व्याप्त है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत पचगांव मुख्य मार्ग से ग्राम मझौली पहुंच मार्ग लंबाई 3 किलोमीटर का कार्य विगत 20 वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत द्वारा मिट्टी बॉर्डर का कार्य कराया गया था जो पूरी तरह से उखड़ गया रोड में चलना मुश्किल है इस मार्ग में पैदल चल पाना कष्ट दायक है इस रोड के संबंध में कई बार प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को दिया गया किंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई विभाग द्वारा सर्वे तक ही सीमित रह गया ग्रामीणों का आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला कई बार अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा सडक़ निरीक्षण एवं सर्वे कराया गया किंतु आज दिनांक तक सडक़ निर्माण का कार्य स्वीकृत नहीं किया गया ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। दोनों गांव के ग्रामीण परेशान है कोई कार्यवाही नहीं हो रही है इससे ग्रामीण ग्रामीण में काफी रोज प्राप्त है ग्राम काल एवं बजाली अलग-अलग मतदान केंद्र है जिसमें शासकीय वाहनों का आना-जाना बना रहता है ग्रामीण वासियों ने मांग की है कि दोनों ग्रामों का सडक़ निर्माण कार्य विधानसभा चुनाव 23 से पहले स्वीकृत नहीं होता तो समस्त ग्रामवासी विधानसभा चुनाव का सामूहिक बहिष्कार करेंगे।