लाखों के माल सहित शातिर लुटेरों को दबोचा, पुलिस को बड़ी सफलता

स्वतंत्र समय, भोपाल

थाना कोहेफिजा पुलिस एक बड़ी सफलता हाथ लगी जिसमें उन्होंने अन्तरराज्यीय शातिर नकबजन गैंग, मुर्ती चोरी गैंग एवं मोबाईल लूट की गैंग को धर दबोचा। जानकारी के अनुसार दिनाक 25 सितम्बर 23 को फरियादी सुभाष जैन काला,निवासी वर्धमान नगर दाता कालोनी  द्वारा  वर्धमान नगर जैन मंदिर का ताला तोडकर  मंदिर मे रखी अष्ट धातु की तीन बेशकीमती मूर्तियाँ, सिहासन तथा अन्य सामान चोरी कर होने की रिपोर्ट किया जिसपर अपराध क्रमाक 679/2023 धारा 457,380 भादवि  का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए एवं माल मुलजिम की पतारसी हेतु पुलिस आयुक्त शहर भोपाल द्वारा विशेष दिशा निर्देश दिये गये है जिसके  पालन मे पुलिस उपायुक्त जोन-3  रियाज इकबाल द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर मौके पर ही एसीपी शाहजहानाबाद निहित उपाध्याय के निर्देशन मे टीम गठित की गई।  जिसमे सायबर सेल, क्राईम ब्रांच एवं थाना स्तर के अधिकारियो की संयुक्त  टीम बनाई जाकर दिशा निर्देश दिये गये।  टीम द्वारा तकनिकी साक्ष्य, पीएसटीएन डाटा, तथा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खगाले गये।  जिसमे 400-450 वाहन चिन्हित किया जाकर एक एक वाहन कि बारिकी से तस्दीक करने पर कार के चालक सोनू योगी उर्फ संदीप कि गतिविधिया संदिग्ध लगने पर  गिरफ्त मे लेकर पूछताछ करने पर अन्य आरोपीयान रोहित दांगी, आनंद दांगी, एवं बहादुर सिंह दांगी निवासी खाईखेडा अहमदपुर सीहोर के साथ मिलकर जैन मंदिर मे हुई मूर्ती चोरी की घटना को अंजाम देना बताया।  अन्य दो आरोपी रोहित दांगी ओर आनन्द दांगी को अलग अलग स्थान से गिरफ्त मे लेकर मेमोरेण्डम के आधार पर अष्टधातु की बडी मुर्ती करीब 20 किलो वजनी, छोटी मुर्ती 10 किलो वजनी, बडी मुर्ती का सिहासन 15 किलो बजनी चाँदी का जिस पर सोने की परत चढी है, व दो सिहासन क्रमश: एक एक किलो वजनी चाँदी के, एवं चाँदी के छत्र कटोरी नुमा एक गोल्डन कलर का चक्र चाँदी का जिसपर सोने की परत चढी है एव अन्य बैशकीमती सामग्री  एवं घटना मे  प्रयुक्त वाहन कुल कीमती 3500000/- लाख रूपये का मसरूका जप्त किया गया।  उक्त सन्देहियो ने पूछताछ पर अयोध्या नगर, बैरागढ, करोंद के जैन मंदिरो मे चोरी करने का प्रयास किया  गया है।  आरोपीगण जैन मंदिर को ही टारगेट करते है ताकि बडी मात्रा मे कीमती सामान मिल सके। आरोपीगण के विरूद्ध भोपाल शहर व अन्य जिलो मे भी अपराधिक प्रकऱण पंजीबद्ध होने की जानकारी लगी है!  गैंग का मुख्य सरगना बहादुर सिंह दांगी फरार है। सन्देहियो से शहर मे धार्मिक स्थलो पर हुई अन्य वारदातो के सबंध मे भी पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर पुछताछ की जावेगी जिनसे अन्य चोरियो के भी खुलासे की सम्भावना है। पुलिस आयुक्त शहर भोपाल  द्वारा पुलिस टीम को उत्साह वर्धन हेतु  31000/- रूपये  नगद ईनाम से पुरूष्कृत किया गया है।

संदीप गोधा अध्यक्ष खण्डेलवाल दिग्मंबर जैन सभा भोपाल द्वारा पुलिस टीम के उत्साह वर्धन हेतु 51000/- रूपये नगदी ईनाम देने की घोषणा की गई। सुभाष जैन काला वर्धमान नगर जैन मंदिर समिती संचालक द्वारा पुलिस टीम के उत्साह वर्धन हेतु 51000/- रूपये नगदी ईनाम देने की घोषणा की गई।

गिरफ्तार आरोपी

सोनू योगी उर्फ संदीप पिता हरीप्रसाद योगी उम्र 25 साल निवासी बालीजी कान्वेन्ट स्कूल के पास पंचवटी कालोनी निशातपुरा भोपाल, रोहित दांगी पिता भुपेन्द्र सिंह दांगी उम्र 19 साल निवासी निधी कुंज कालोनी  लाम्बाखेडा ईटखेडी भोपाल, आनन्द दांगी  पिता कुमेर सिंह दांगी उम्र 21 साल निवासी  नितेश राय का   किराये का मकान रिंग गार्डन करोंद भोपाल  स्थाई ग्राम सोठी सीहोर  उक्त आरोपीयो से कुल पैतीस लाख का मसरूका जप्त किया गया है।