स्वतंत्र समय, भोपाल
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने प्रचंड जीत का दावा किया और इस दावे को असलियत में बदलकर भी दिखाया। अब मिशन एमपी सफलतापूर्वक पूर्ण करने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक और संकल्प लिया है। ये संकल्प है अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में मप्र से सभी 29 सीटें जीतने का। उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले चुनाव में वो एमपी से ’29 कमलों’ की माला प्रधानमंत्री को समर्पित करने के लिए संकल्पित हैं। इस साल शिवराज सिंह चौहान ने मप्र की जनता से ‘कमल दिवाली’ मनाने का आव्हान किया था। दीपावली के पांच दिन बाद मतदान था और मुख्यमंत्री ने कमल दिवाली मनाने के लिए जनता से साथ मांगा था। ये साथ उन्हें भरपूर मिला और बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है। और इसी के साथ अब सीएम ने एक और संकल्प की घोषणा कर दी है। चौहान ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि ‘एक और संकल्प: संकल्प 29 कमल के फूलों की माला का। प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में भाजपा ने मप्र में ऐतिहासिक जीत हासिल की है, लेकिन इस प्रचंड जीत के बाद एक और संकल्प अभी बाकी है। हमारा संकल्प अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 29 सीटों पर ‘कमल’ खिलाना है।
इसके लिए हम सभी भाजपा के समर्पित व निष्ठावान कार्यकर्ता आगे भी पूरे समर्पण के साथ कड़ा परिश्रम कर संगठन को और अधिक मजबूत बनाते हुए निश्चय ही ’29 कमलों’ की माला को हमारे प्रिय प्रधानमंत्री को समर्पित करेंगे।’ बता दें कि एमपी की 29 में से 28 सीटें फिलहाल बीजेपी के पास है और छिंदवाड़ा से सिर्फ नकुलनाथ ही मध्य प्रदेश से एकमात्र लोकसभा सांसद हैं।