स्वतंत्र समय, बरेली
तहसील प्रांगण स्थित सभा कक्ष में उदयपुरा-बरेली विधानसभा क्षैत्र के नव निर्वाचित भाजपा विधायक नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने विधानसभा क्षैत्र के विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों के साथ पहली बैठक कर अपनी कार्यप्रणाली कार्यशैली और कार्य पद्धति को स्पष्ट किया। कहा कि हो जाएगा, होता है, होता रहेगा जैसी मनोवृत्ति को त्यागकर अपने दायित्व निभाने में सक्रियता जरूरी है। पहले क्या हुआ किसने क्या किया इसे छोड़ सभी को आगे बढने, विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ दिलाने रोड मेप तैयार किया जाना जरूरी है।
पात्र व्यक्तियों को मिले लाभ – बैठक के प्रारंभ में विभिन्न विषयों के अधिकारियों, कर्मचारियों ने नव निर्वाचित विधायक नरेन्द्र शिवाजी पटैल का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। बैठक में विधानसभा क्षैत्र के विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति रही। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संतोष मुदगल, तहसीलदार बरेली, उदयपुरा, देवरी, जनपद उदयपुरा बाड़ी के सीईओ, नपं. बरेली, उदयपुरा, देवरी के सीएमओ, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी बरेली, उदयपुरा, एसडीओपी पीडब्ल्यूडी, ब्लाक शिक्षाधिकारी बीआरसी उदयपुरा, बाड़ी, उदयपुरा, बरेली के मंडी सचिव, आबकारी, स्वास्थ्य, वन, पीएचई सहित अन्य विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति रही। नव निर्वाचित विधायक नरेन्द्र शिवाजी पटैल ने अपने सम्बौधन में सभी अधिकारियों से रोड मेप बनाने, विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को मिले, कोई पात्र वंचित न रहे, इसके लिए सक्रियतापूर्वक कार्य करने का आग्रह किया। कहा कि मेरे नाम से यदि कोई व्यक्ति दबाव बनाता है, तो सीधे मुझसे बात करें। योजनाओं के क्रियान्वयन में आंकडो के स्थान पर मिले फीडबेक को अधिक महत्व देंगे।
पंजी बनाए प्रत्येक कार्यालय में – इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संतोष मुदगल ने कहा कि आम आदमी के साथ सम्वेदनशीलता से व्यवहार और सक्रिय सजग होकर कार्य करना जरूरी है। अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक कार्यालय में एक पंजी का संधारण हो जिसमें विधायक सांसद के पत्रों की आवक जावक दर्ज की जाए।