विधानसभा के सेंट्रल हाल में स्थापित की लड़ाकू विमान की प्रतिकृति, गौतम बोेले-विधानसभा का मान बढ़ाएगा ‘तेजस’ विमान

 स्वतंत्र समय, भोपाल

भारतीय वायुसेना का गौरव, स्वेदेशी लड़ाकू विमान तेजस अब मध्यप्रदेश विधानसभा का भी मान बढाएगा। मध्यप्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को एयरचीफ मार्शल विभाष पाण्डे एवं अन्य वायुसेना अधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को तेजस विमान की प्रतिकृति सौंपी।

यह प्रतिकृति विधानसभा के सेंट्रल हाल में स्थापित की गई है ताकि विधानसभा के सभी सदस्यगण, अधिकारी-कर्मचारी एवं अन्य आगंतुक भारतीय वायुसेना के इस गौरव को निहार सके। इस अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह भी उपस्थित थे। इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने गुरुवार को भोपाल के बड़े तालाब पर आयोजित भारतीय वायुसेना के हवाई प्रदर्शन में भी सहभागिता की। यहां पर भी वायुसेना के पायलेटों द्वारा तेजस का जांबाज प्रदर्शन किया गया।

32 आवासों का किया लोकार्पण

विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने विधायक विश्रामगृह परिसर में निर्मित एच टाइप 32 आवासों का लोकार्पण किया एवं उनके आवंटन आदेश विधानसभा के कर्मचारियों को सौंपे। उल्लेखनीय है कि परिसर में कुल 64 आवासों का निर्माण किया जा रहा है। इसमें से शेष 32 आई टाइप आवास भी शीघ्र कर्मचारियों को आवंटित कर दिए जाएंगे। इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। विधानसभा कर्मचारियों के लिए बनाए गए ये आवास सर्वसुविधा युक्त है। एच टाइप में जहां दो बेडरूम, एक ड्राइंरूम, किचन व बालकनी है वहीं आई टाइप में एक बेडरूम, एक ड्राइमरूम, किचन एवं बालकनी है। दोनो आवासों में गार्डन, पार्किंक की भी सुविधा है। शीघ्र ही लिफ्ट का प्रावधान भी किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि लंबे समय से कर्मचारियों की शासकीय आवास की मांग लंबित थी, जिसे गौतम ने अपने कार्यकाल में पूर्ण करवाया। गौतम ने विधानसभा की जनसंपर्क शाखा में पदस्थ वरिष्ठ कर्मचारी जग जाहिर बैगा द्वारा कुशलतापूर्वक अपना कार्य किए जाने पर शुक्रवार को उनका पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया।