विधानसभा में 8 प्रत्याशी आजमाएंगे भाग्य

स्वतंत्र समय, पांढुर्णा
विधानसभा चुनाव 2023 के अंतर्गत पांढुर्णा विधानसभा सीट से 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक कुल 16 प्रत्याशियों ने 19 नामांकन जमा कर आए थे, जिनमें से स्कूटनी में 31 अक्तूबर को तीन फॉर्म निरस्त हो चुके थे। इसके बाद नाम वापसी के पूर्व कुल 14 प्रत्याशियों के 16 नामांकन वैध पाए गए थे। 2 नवंबर को नाम वापसी के अंतिम दिन कुल 6 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लेने की जानकारी निर्वाचन शाखा से मिली है। जिन लोगों ने अपना नाम निर्देशन पत्र वापस लिया उनमें कमलेश उईके नांदनवाड़ी, अनिल कुमरे मरकावाड़ा, केवलराम उईके मैनीखापा, सुखदेव सरेयाम चाटवा, विनोद धुर्वे घोगरी शाहनी, प्रहलाद सिंह कुसरे छिंदवाड़ा का समावेश है। वही नाम वापसी प्रक्रिया के बाद जो 8 प्रत्याशी पांढुर्णा विधानसभा में अपना भाग्य आजमाएंगे उनमें कांग्रेस से निलेश उईके जिनका चुनाव चिन्ह हाथ का पंजा है, भाजपा के प्रकाश उईके जिनका चुनाव चिन्ह कमल का फूल है।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सुनील ईरपाची जिनका चुनाव चिन्ह आरी है। वहीं अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों में गोदिया भलावी को गन्ना और किसान का चिन्ह आवंटित हुआ है तो वही रामसिंह उईके को ब्लैक बोर्ड। रामाजी उईके को नारियल फॉर्म , वासुदेव कुमरे को बैटरी टॉर्च और संजीव परतेती को एयर कंडीशनर चुनाव चिन्ह के रूप में आवंटित हुआ है। विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट होने के बाद में सभी राजनीतिक दल और निर्दलीय प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार और जनसंपर्क में और अधिक सक्रिय हो चुके है।