विधानसभा स्तरीय चुनाव प्रबंध समितियों की बैठक में रामेश्वर ने कहा, भाजपा की जोरदार जीत का जिम्मा संयोजकों का

स्वतंत्र समय, बैतूल

विधानसभा स्तरीय चुनाव प्रबंध समितियों की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की सरकार ने समाज के हर वर्ग के कल्याण की चिंता की है। अब हमारी बारी है हम प्रत्येक लाभार्थी से संपर्क करें। महिलाओं युवाओं , किसानो के बीच पहुंचकर भाजपा के लिए समर्थन जुटाएं। इसी के साथ श्री शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा के पक्ष में वातावरण है जोरदार जीत के लिए संयोजको को अपनी जिम्मेदारी बेहतर तरीके से निभाने की शैली कारगर साबित होगी। प्रत्येक शक्ति केन्द्र पर युवाओं एवं लाभार्थीयों का सम्मेलन कर पार्टी के पक्ष में वातावरण तैयार करें। चाहे हमारी केन्द्र की सरकार हो या फिर प्रदेश की सरकार।

लाडली बहनें हमें अपना आशीर्वाद देने के लिए तैयार बैठीं है। विधानसभा प्रबंध समितियों की बैठक लेने आए श्री शर्मा एवं किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शनसिंह चौधरी ने पार्टी और मोर्चा प्रकोष्ठ के जिला पदाधिकारीयों को एक एक शक्ति केन्द्र एवं मंडल के पदाधिकारियों को एक एक बूथ की जिम्मेदारी देने के लिए कहा। जिले के प्रवासी प्रभारी महाराष्ट्र विधान परिषद सदस्य रामदास अंबाडकर ने कहा कि आगामी माह मे सभी शक्ति केन्द्र प्रभारी एवं संयोजको की प्रत्येक विधानसभा में कार्यशाला आयोजित की जाएगीं जिसमें मै स्वयं उपस्थित रहुंगा। श्री अंबाडकर ने घोषित प्रत्याशीयों एवं विधानसभा संयोजको को अपने दौरे तेज  करने के लिए कहा। सुबह से लेकर दोपहर तक आमला बैतूल एवं भैसदेही तथा भोजन के बाद शाम तक घोडाडोगरी एवं मुलताई विधानसभा की प्रबंध समितियों की संपन्न हुई। श्री शर्मा, श्री अंबाडकर और श्री चौधरी ने जन आशीर्वाद यात्रा एवं कार्यकर्ता महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए सभी पदाधिकारीयों को बधाई दी एवं अभी तक की चुनावी तैयारीयों की समीक्षा की। सभी बैठको में सांसद दुर्गादास उइके, जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला एवं जिला चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक अनिल सिंह कुशवाह उपस्थित रहें।