स्वतंत्र समय, सागर
सागर विधान सभा सीट पर कांग्रेस की प्रत्याशी निधि सुनील जैन ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के सूबेदार वार्ड, पुरव्याऊ टौरी और लक्ष्मीपुरा वार्ड में जनसंपर्क किया। जहां कांग्रेस प्रत्याशी ने आम जनता की समस्याएं सुनी और चुनाव जीतने के बाद उन समस्याओं का निदान करने का भरोसा दिया। कांग्रेस प्रत्याशी ने सूबेदार वार्ड गोला कुआं से जनसंपर्क आरंभ किया जो गोपाल मंदिर, भरका, रानीपुरा, पुरानी पुलिस लाइन, पुरव्याऊ, काली तिगड्ढा, कदम कुआं, सरस्वती मंदिर, इतवारा बाजार, चंपा बाग होते हुए वापस सूबेदार वार्ड से अरिहंत बिहार में जनसंपर्क कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विगत 9 वर्ष में सागर नगर पालिक निगम, स्मार्ट सिटी लिमिटेड तथा नगर विधायक द्वारा शहर में किए गए संयुक्त विनाश को ढकने के लिए डामर की सडक़ चुनाव की बेला में बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सागर शहर के हजारों आम निवासी आगामी वर्षों में श्वांस और आंखों की बीमारी से ग्रस्त हो जाएंगे क्योंकि स्मार्ट सिटी द्वारा पैदा की गई धूल से उन्हें सांस लेने में परेशानी और धूल आंखों में जाने से आंखों की बीमारी की संभावनाएं हो सकती हैं। जिसका नुकसान आम जनता को ही उठाना पड़ेगा। पुरव्याऊ टौरी में जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन ने पुरव्याऊ टौरी काली तिगड्डा सीताराम पचकौड़ी के यहां कांग्रेस कार्यालय का शुभारम्भ किया। जनसंपर्क के दौरान पूर्व विधायक सुनील जैन, पारुल साहू, अमित दुबे राम जी, अभिषेक गौर, सिन्टू कटारे, विजय साहू, राजा सेन, चंदन सुहाने, प्रशात समैया, रमाकांत यादव, राहुल चौबे, रामनाथ यादव, गुड्डू मिश्रा, रवि सोनी, अतुल दुबे, राजाराम सरवैया, ओंकार साहू, प्रहलाद चौरसिया, स्वप्निल गुप्ता आदि मौजूद थे।