विराट…गिफ्टः किंग ने की सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा (49) शतक की बराबरी

 एजेंसी, कलकत्ता
रविवार को भारत ने एक बार फिर एक तरफा जीत दर्ज कर देश में चल रहे वनडे वल्र्ड कप में अपना जीत का सिलसिला बरकरार रखा। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। भारतीय टीम के लिए शर्मा ने शानदार शुरुआत करते हुए 40 रनों की खेलकर पवेलियन लौट गए। कप्तान के आउट होने के बाद सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर पाए और 23 रनों के निजी स्कोर पर अपना विकेट दे बैठे। गिल के आउट होने के बाद विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट पर 134 रनों की साझेदारी कर भारत को एक अच्छे स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया था। श्रेयस अय्यर 77 रनों के निजी स्कोर पर विकेट दे बैठे। श्रेयस के आउट होने के बाद विराट कोहली ने एक विकेट संभलकर बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया और अंत तक नाबाद रहें। सूर्यकुमार यादव और जडेजा की पारी के साथ कोहली का बखूबी साथ निभाया और भारत को 326 रनों तक पहुंचाया। 327 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी साउथ अफ्रीका की टीम मात्र 83 रनों पर ही आल आउट हो गई। जडेजा ने 5 विकेट और शमी और कुलदीप ने 2-2 और सिराज ने एक विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को सबसे बड़े अंतर से हरा दिया।